Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में भयावह स्थिति, सामने आए 582 नए पॉजिटिव मामले

हमें फॉलो करें इंदौर में भयावह स्थिति, सामने आए 582 नए पॉजिटिव मामले
, बुधवार, 25 नवंबर 2020 (00:59 IST)
इंदौर। indore coronavirus update : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है। मंगलवार को 582 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों ने प्रशासनिक अमले की चिंता को बढ़ा दिया है। शादियों के सीजन में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन द्वारा नई गाइडलाइन तय की गई है।
  
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मंगलवार देर रात जारी मेडिकल बुलैटिन के अनुसार मंगलवार को कुल टेस्ट किए गए सेंपल की संख्या 4925 रही। 582 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। रिपीट 48 मामले भी सामने आए।
webdunia
जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 39394 हो चुकी है। जिले में कोरोना से अब तक 743 लोगों की मौत हो चुकी है। 35 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। जिले में कोरोना से इलाज करवा रहे मरीजों की संख्‍या 3644 है।
 
शादी के लिए आवेदन देना जरूरी : शादी के सीजन में संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने नई गाइडलाइन तय की। इस संबंध में मंगलवार को बैठक हुई। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा कि शादी-समारोह की अनुमति के लिए संबंधित थाने में आवेदन देना आवश्यक है।
 
बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि संक्रमण को देखते हुए धर्मगुरुओं और मार्केट एसोसिएशन से भी चर्चा की गई है। कलेक्टर ने कहा कि बढ़ते मरीजों को देखते हुए अस्पतालों में बेड्स की क्षमता को लेकर भी ध्यान दिया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि एनजीओ के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाई जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उद्धव बोले- महाराष्ट्र में मंडरा रहा कोरोना की दूसरी लहर का खतरा, लेकिन कुछ पार्टियां विरोध-प्रदर्शन में जुटीं