इंदौर के रसोमा चौराहे के जेब्रा लाइन पर डांस करने वाली मॉडल श्रेया कालरा ने एक वीडियो जारी कर इस मामले में सफाई दी है। उसने कहा कहा कि डांस करने के पीछे उसका उद्देश्य केवल लोगों में ट्रैफिक की जागरूकता लाना था।
श्रेया ने कहा कि जेबरा लाइन को लेकर जागरूकता और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जागरूकता के लिए उसने वीडियो बनाया था। उसका दावा है कि उसने किसी भी तरह की कोई कानून का उल्लंघन नहीं किया है।
लड़की के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद से ही लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि आखिर ये कैसी जागरूकता है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि श्रेया कालरा पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए। ताकि आगे कोई भी व्यक्ति सड़क पर इस तरह के काम नहीं करे। पुलिस भी इस मामले में युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
उल्लेखनीय है कि इंदौर के विजय नगर थाना इलाके में रसोमा चौराहे पर मॉडल श्रेया कालरा का प्लैश मॉब करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मॉडल ट्रैफिक के बीच डांस कर रही है। मॉडल को इस तरह अचानक डांस करते हुए देख हर कोई चौंक गया।