Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक मई से बंद रहेंगे आठवीं तक स्कूल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indore
इंदौर , शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (17:43 IST)
इंदौर। भीषण गर्मी एवं तापमान में वृद्धि के मद्देनजर इंदौर जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक की शालाओं का संचालन बंद करने और कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन प्रात: 11 बजे तक करने का फैसला किया है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि इंदौर के कलेक्टर पी. नरहरि ने शुक्रवार को जिले में संचालित स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने शासकीय एवं अशासकीय शालाओं एवं सीबीएसई तथा आईसीएसई तथा अन्य बोर्ड से संबद्ध शालाओं में भीषण गर्मी एवं तापमान में लगातार वृद्धि के कारण अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के दृष्टिगत प्री प्रायमरी एवं कक्षा 1 से 8 तक की शालाओं के लिए 1 मई से शालाओं का वर्तमान सत्र के लिए संचालन बंद रखने एवं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की कक्षाओं का संचालन प्रात: 11 बजे तक करने का आदेश दिया है।
 
सूत्रों के अनुसार उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। जिला प्रशासन ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी समन्वयक, जिला शिक्षा केंद्र को भी निर्देश दिए हैं कि वे उक्त आदेश का कड़ाई से पालन करवाना सुनिश्चित करें। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवराजसिंह चौहान से क्या सीखा योगी आदित्यनाथ ने