Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

600 व्‍यापारियों ने खाई हनुमानजी के सामने कसम, नहीं बेचेंगे चीनी- बांग्‍लादेशी माल, 400 करोड़ का है सालाना बिजनेस

Advertiesment
हमें फॉलो करें cloth merchants

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 22 मई 2025 (14:25 IST)
भारत पाकिस्‍तान की तनातनी के बीच इंदौर ने पाकिस्‍तान का समर्थन करने वाले तुर्किए का हाल ही में बहिष्‍कार किया था। कई ट्रैवल एजेंसियों ने तुर्किए के लिए बुकिंग बंद कर दी थी। इसके बाद तुर्किए के सेब का भी इंदौर के व्‍यापारियों ने बायकॉट किया था। अब इंदौर के रेडिमेड कपड़ा व्यापारियों चीन और बांग्लादेशी कपड़ों के व्यापार का बहिष्‍कार किया है।

इंदौर के करीब 600 से ज्‍यादा कपड़ा व्‍यापारियों ने संकल्‍प लिया है कि चीन और बांग्‍लादेशी कपडों की खरीदी नहीं की जाएगी। बता दें कि बांग्लादेश में रेडिमेड कपड़ों का बड़ा कारोबार है और बड़े ब्रांड के कपड़े भी वहां से बिकने के लिए भारत आते है।
webdunia

क्‍या कहा इंदौर के व्‍यापारियों ने : इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशिएशन ने सामूहिकता से निर्णय लिया जो भारत के खिलाफ षड्यंत्र कुचक्र रचेगा उसको हम मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। चीन ओर बंग्लादेशी कपड़ों का बहिष्कार करने का संकल्प भगवान हनुमान जी को साक्षी मानकर लिया। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशिएशन के 600 व्यापारियों ने इस संकल्प को सहमति देकर पूर्णतः लागू किया। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशिएशन अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि इंदौर के अलावा चीन ओर बंग्लादेशी के व्यापार के डिस्ट्यूब्टरों को पत्र लिखकर आगाह किया कि वह चीन बंगलादेश का कपड़ा नहीं बेचेंगे।

400 करोड़ का कारोबार है कपड़ा का : इस अभियान से इंदौर के दूसरे कपड़ा व्यापारी भी जुड़ रहे है। व्यापारियों ने विदेशी कपड़ों को नष्ट कर उनका वेस्ट नगर निगम को देने की योजना भी बनाई है। आपको बता दे कि मालवा-निमाड़ में कपड़ों का सालना कारोबार 400 करोड़ से ज्यादा का है। इंदौर में एक रेडिमेड काम्पलेक्स है। भागीरथपुरा क्षेत्र में एक और रेडिमेड काम्प्लेक्स तैयार हो रहा है।

नष्‍ट करेंगे चीन और बांग्‍लादेशी सामग्री : अक्षय जैन ने बताया कि एसोशिएशन के निर्णय के बाद चीन की ऐसेसीरीज कपड़ा अन्य मटेरियल को नष्ट किया जाएगा और जो वेस्ट निकलेगा वो नगर निगम के माध्यम से करवाया जाएगा। जो दुकानदार के पास चीन बंगलादेश कपड़े की बिक्री पाई गई तो एसोशिएशन की कमेटी उस दुकानदार पर 1 लाख 11 हजार 1100 रुपए का दंड लगेगा। दंड की राशि भारतीय सेना को सौंपी जाएगी। इस अभियान को इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन राजेश जैन पवन पंवार, पप्पी विल्सन,मिलन जैन, दीपक पंवार, चेतन डेमला, रूपेश जैनत्व गुप्ता, मोहन पोरवाल, सचिन सुराणा,शैलेन्द्र दुबे, अंशुल मांडलिक,जीतू सोनू मोनू सहित अनेक व्यापारियों ने सुभाष चौक स्थित रामभक्‍त हनुमान मंदिर में हनुमानजी के सामने शपथ ली।
webdunia

तो व्‍यापारियों पर होगी कार्रवाई : भारत के खिलाफ कुचक्र रचने वाले चीन और हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले बंग्लादेशी कपड़ों का व्यापार नहीं करेंगे। जो व्यापारी चीन बंग्लादेशी कपड़े बेचेंगे उन पर एसोशिएशन आर्थिक दंड करेगा। दंड की राशि भारतीय सेना के चरणों में समर्पित करेंगे।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिगड़ते पर्यावरण पर लघु कथा : मौन पहाड़ का बदला