Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जिम्मी मगिलिगन सेंटर पर वन महोत्सव का आयोजन

हमें फॉलो करें जिम्मी मगिलिगन सेंटर पर वन महोत्सव का आयोजन
जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर श्री राम सेंटिनल स्कूल के छात्रों व शिक्षकों के साथ वन महोत्सव मनाया गया। 
 
 सेंटर की निदेशिका डॉ. जनक पलटा मगिलिगन ने हर किसी का सेंटर पर विकसित की गई स्वदेशी व विलुप्त हो रहे पेड़ो के पौधे भेंट कर स्वागत किया। 
 
इनमें रत्नज्योत, शहतूत, सागवान, मेहंदी (हीना) जैसी विलुप्त प्रजातियां शामिल थीं। शहर के घरों के लिए गमलों में उगाई जाने वाली मौसमी सब्जियां लौकी, गिलकी, करेले के सीडबॉल भी भेंट किए गए। 
 
उन्होंने यह भी प्रशिक्षण दिया कि कैसे नीम, करणज, बेशर्म, धतूरा और आंकड़ा के पौधारोपण से पहले जैविक तरीके से कुछ प्राकृतिक खाद और गोमूत्र डालकर पेड़ लगाए जाने चाहिए। 

webdunia
वन महोत्सव के महत्व के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दो महीने हर एक दिन वनमहोत्सव मनाने का संकल्प लेना चाहिए। क्योंकि अब पानी और ऑक्सीज़न में कमी आती जा रही हैं। हमें पेड़ों की आवश्यकता है। उन्होंने पेड़ो की कटाई रोकने व घरेलू प्रदूषण से महिलाओं को बचाने के लिए सोलर कुकर के उपयोग के बारे में बताया। 
 
श्री राजेंद्र चौहान व श्रीमती नन्दा चौहान ने उन्हें सेंटर का भ्रमण करवाया और सेंटर पर लगे पेड़-पौधों व खेत में लगी ऑर्गेनिक फसल दिखाई। छात्र उन दुर्लभ पौधों के लिए बहुत उत्साहित थे और कहा कि उन्होंने यह न तो किताबों में देखा है और न ही जीवन में। उन्होंने अपने स्कूल व अपनी कॉलोनियों में वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया और राखी पर अपने पैतृक गांव जाकर पेड़ लगाने का निर्णय किया।

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ग्लोबल टी20 के समाप्त होते ही क्रिकेट से लेंगे संन्यास