Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जिम्मी मगिलिगन की याद में सस्टेनेबल डेवलपमेंट सप्ताह (15-21 अप्रैल, 2025 तक)

Advertiesment
हमें फॉलो करें 14th Death Anniversary of James Jimmy McGilligan O.B.E.

WD Feature Desk

, मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (13:50 IST)
जिम्मी और जनक मगिलिगन फाउंडेशन फॉर सस्टेनेबल डेवेलपमेंट द्वारा पद्‍मश्री डॉ. (श्रीमती) जनक पल्टा मगिलिगन के प्रिय पति स्वर्गीय जेम्स (जिम्मी) मगिलिगन ओ.बी.ई. की पुण्यतिथि की 14वीं वर्षगांठ को समर्पित 'जिम्मी मगिलिगन सस्टेनेबल डेवलपमेंट स्मृति सप्ताह' आयोजित कर रहा है।

इस सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को भारत में 2030 तक सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDGs) को प्राप्त करने में योगदान देने के लिए सशक्त बनाना हैं।
 
श्री जेम्स (जिम्मी) मगिलिगन, उत्तरी आयरलैंड के निवासी ब्रिटिश नागरिक ने अपना ड्रेनेज एवं भूमि सुधार व्यवसाय और घर-परिवार छोड़कर यू.के. बहाई पायनियर के रूप में भारत में सेवा करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया।

बरली ग्रामीण महिला संस्थान के मैनेजर, 1986 से 2011 तक 25 वर्षों तक बरली परिसर को एक आदर्श 'सस्टेनेबल डेवलपमेंट मॉडल' के रूप में विकसित किया। वहां झाबुआ-अलीराजपुर क्षेत्रो से निरक्षर लड़कियों को पढ़ना-लिखना, कौशल, स्वास्थ्य, जैविक खेती के साथ-साथ उन्हें मिटटी, पेड़ व प्राणियों में सद्‍भावना बढ़ाने के साथ-साथ सोलर थर्मल कुकरों से जल-जंगल व जीवन बचाने का प्रशिक्ष्ण दिया। 
 
उन्होंने इस संस्थान के कैंपस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के मॉडल के रूप में विकसित किया, पहले सोलर किचन की स्थापना की, जो 150 व्यक्तियों के लिए खाना बनाती है, एक साल में 300 दिन लकड़ी और 9 गैस सिलेंडरों की बचत हर महीने जीरो वेस्ट लाइफस्टाइल के पानी संरक्षण खेती की तकनीक उन्होंने झाबुआ और धार जिलों के स्कूल-हॉस्टल के साथ-साथ अनाथालय के श्रद्धानंद आश्रम में भी बड़े सौर समुदाय के रसोई घर बनाए और स्थापित किए। उनके नेतृत्व में  घरेलू उपयोग के लिए 500 से अधिक सोलर कुकर देश के विभिन्न ग्रामीण और आदिवासी समुदायों में सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं। 
 
जनक और जिम्मी ने वहां गांव सनावदिया में घर बनाया लेकिन इसके पूरा होने से पहले उन्होंने सोलर एंड विंड पावर स्टेशन बनाया और स्थापित किया जो दिसंबर  2010 से गांव के 50 आदिवासी परिवारों को मुफ्त बिजली की आपूर्ति कर रहा है और अब भी जनक उन्हें निशुल्क बिजली दे रही है। उन्होंने गांव सनावदिया में 2 K.W. विंड-सोलर हाइब्रिड सिस्टम की परिकल्पना, योजना और स्थापना की, जिससे 50 भूमिहीन आदिवासी परिवारों के लिए 19 स्ट्रीट लाइट्स को पिछले 15 वर्षों से मुफ्त बिजली आपूर्ति जारी है।
 
21 अप्रैल 2011 को एक दुर्घटना में जिमी के आकस्मिक निधन के बाद, उनकी पत्नी जनक पल्टा मगिलिगन ने अपने निवास स्थान को 'जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवेलपमेंट' में परिवर्तित कर, सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए लोगों को प्रशिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया। वे अब तक 1,82,900 से अधिक लोगों को बिना किसी शुल्क के प्रशिक्षित कर चुकी हैं। वे 'जैविक सेतु' की सह-संस्थापक हैं, स्वच्छता अभियान में भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य कर रही हैं और कई कॉलेजों व विश्वविद्यालयों से आए इंटर्न्स, मेंटर्स और स्टार्टअप्स को प्रशिक्षित कर चुकी हैं।
 
नोट: कृपया किसी विशेष सत्र में भाग लेने की पुष्टि ईमेल द्वारा करें: [email protected]
जिम्मी मगिलिगन मोरियल वीक फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट कार्यक्रम : अनुसूची (15-21 अप्रैल, 2025)
दिनांक / दिन एवं समय गतिविधि / कार्यक्रम स्थान प्रस्तुतकर्ता
15.04.2025 मंगलवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक: सोलर कुकिंग फूड फेस्टिवल।
सामूहिक सोलर कुकिंग कार्यक्रम एवं सभी आयु वर्ग के लोगों द्वारा प्रशिक्षण जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवेलपमेंट
गांव सनावड़िया, कंपेल रोड, इंदौर, डॉ. (श्रीमती) जनक पल्टा मगिलिगन।
 
16.04.2025 बुधवार सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 मिनट तक
'सस्टेनेबल इंटर्नशिप' विकसित भारत के लिए स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, डीएवीवी, इंदौर, डॉ. (श्रीमती) जनक पल्टा मगिलिगन, बबीता राहेजा, निदेशक (राहेजा सोलर फूड प्रोसेसिंग)
सुश्री तुहिना झा एवं सिद्धार्थ लोढ़ी।
 
17.04.2025 गुरुवार, सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 मिनट तक।
आर्ट एंड साइंस फॉर सस्टेनेबल लिविंग, श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर, गांव सनावदिया डॉ. (श्रीमती) जनक पल्टा मगिलिगन, ज्वलंत शाह निदेशक, स्वाहा रिसोर्स मैनेजमेंट।
 
18.04.2025 शुक्रवार सुबह 10:30 से अपराह्न 12:00 तक।
सस्टेनेबल फूड फॉर हेल्थ ऑफ़ पीपल एंड प्लैनेट, लाइफ केयर हॉस्पिटल, डॉ. ब्रजबाला तिवारी के साथ ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के पास, डॉ. (श्रीमती) जनक पल्टा मगिलिगन
इंजीनियर अम्बरीश केला, संस्थापक, जैविक सेतु, इंदौर।
 
19.04.2025 शनिवार सुबह 10:30 से 12:30 मिनट तक।
सस्टेनेबल सॉल्यूशंस फॉर मैनेजिंग क्लाइमेट क्राइसेस इन इंडिया, श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस, गुमाश्ता नगर, इंदौर, डॉ. (श्रीमती) जनक पल्टा मगिलिगन
रोहित अग्रवाल, निदेशक, स्वाहा रिसोर्स मैनेजमेंट।
 
20.04.2025 रविवार सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 तक
सस्टेनेबल फूड प्रोसेसिंग यूज़िंग सोलर टेक्नोलॉजीज, रा‍हेजा सोलर फूड प्रोसेसिंग (45/2 अग्रवाल परिसर, नायता मुंडला, नेमावर रोड, पालदा, इंदौर- 452010) डॉ. (श्रीमती) जनक पल्टा मगिलिगन, श्रीमती बबीता राहेजा, घनश्याम लूखी, प्रबंध निदेशक, तापी फूड प्रोडक्ट्स, सोलर फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज़ – सूरत एवं युगांडा
 
21.04.2025 सोमवार सुबह 6:00 बजे से 7:30 मिनट तक
जिमी मगिलिगन मेमोरियल प्रार्थना सभा, तत्पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन, जिम्मी और जनक का गिरिदर्शन ग्राम सनावदिया, कंपेल रोड, जिला इंदौर- 452016, परिवार और मित्रगण।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सपा नेता रामजीलाल सुमन बोले, गड़े मुर्दे मत उखाड़ो... हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ