Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लाभ-मंडपम का शुभारंभ आज

हमें फॉलो करें लाभ-मंडपम का शुभारंभ आज
इंदौर , बुधवार, 8 फ़रवरी 2017 (14:12 IST)
इंदौर। शहर के एकमात्र सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम का शुभारंभ बुधवार शाम 4.30 बजे होगा। इस अवसर पर जूनापीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंदजी का संबोधन भी होगा।
 
अभय प्रशाल में बनाए गए इस भव्य ऑडिटोरियम में 1,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। यह पूरी तरह वातानुकूलित है। 8 फरवरी, बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में स्वामी अवधेशानंदजी अपनी अमृत वाणी से यहां उपस्थितजनों को आशीर्वचन देकर उनमें अध्यात्म और सकारात्मकता का संदेश देकर इस भव्य ऑडिटोरियम का श्रीगणेश करेंगे।
 
इंदौर में लंबे समय से एक ऐसे ही अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय ऑडिटोरियम की जरूरत महसूस की जा रही थी, जहां सभी सुविधाएं मौजूद हों। यह अपने आप में ऐसा पहला ऑडिटोरियम है, जो कि तीसरी और चौथी मंजिल पर स्थित है। इसमें मूवी थिएटर, सेमिनार हॉल, फूड जोन, चार अत्याधुनिक लिफ्ट, व्यवस्थित पार्किंग, दिव्यांगों के लिए रैंप जैसी कई सुविधाएं हैं, जो इसे शहर के अन्य ऑडिटोरियम से अलग करती हैं।   
इस ऑडिटोरियम की सबसे खास बात यह है कि यहां इस तरह की व्यवस्था की गई है कि पूरे कार्यक्रम की मूवी ऑटोमेटिक रिकॉर्ड हो जाएगी तथा इंटरनेट के माध्यम से इसे कहीं भी देखा जा सकता है। ऑडिटोरियम की बैठक व्यवस्था इस तरह की है कि स्टेज से दर्शकों और श्रोताओं का वन-टू-वन कनेक्शन रहे। यहां की कुर्सियां आरामदायक होने के साथ ही हर कुर्सी पर सेम लेवल की हियरिंग की व्यवस्था की गई है। फ्लाइंग माइक से सुसज्जित इस ऑडिटोरियम का साउंड सिस्टम भी बेहद प्रभावी है। ऑडिटोरियम का लाइट सिस्टम अंतरराष्ट्रीय स्तर का है।  


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गाजियाबाद में मोदी की सभा...