इंदौर। नं.1 एमपी एयर स्क्वॉड्रन एनसीसी इंदौर को नए साल में नवीन माइक्रोलाइट हवाई जहाज (जेन एयर सीएच -701 स्ट्रोल, डब्ल्यू -3410) की सौगात मिली है। इसे हासिल करने के लिए ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर किशोर मल्होत्रा (सेना मेडल), एनसीसी ग्रुप मुख्यालय इंदौर और कमान अधिकारी नं.1 एमपी एयर स्क्वॉड्रन एनसीसी इंदौर के विंग कमांडर अमित व्यास का पिछले चार सालों से सतत् प्रयास रहा, जिसकी बदौलत एनसीसी कैडेटों को यह माइक्रोलाइट हवाई जहाज प्राप्त हुआ।
सनद रहे कि एयर विंग एनसीसी में माइक्रोलाइट की उड़ान गतिविधियां माइक्रोलाइट हवाई जहाज की गैरमौजूदगी के कारण बंद पड़ी थीं, लेकिन अब इसके आ जाने से उड़ान की गतिविधियां फिर से शुरू हो जाएंगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा सभी एयर एनसीसी के कैडेटों को मिलेगा, जो इंदौर मुख्यालय के अंतर्गत आते हैं।
दरअसल, यह माइक्रोलाइट कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को एयर विंग एनसीसी लेने हेतु प्रेरणा का स्त्रोत है। साथ ही साथ एयर विंग के कैडेटों के लिए एयरफोर्स में होने वाले वायु प्रशिक्षण का प्रथम अनुभव भी उन्हें यहीं पर मिलेगा।
नं.1 एमपी एयर स्क्वॉड्रन इंदौर को आने वाले समय में वायरस-80 नामक माइक्रोलाइट आवंटित होना तय है। इसके उपरांत कैडेटों को वायु प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा। यह जानकारी नं.1 एमपी एयर स्क्वॉड्रन इंदौर एनसीसी के वारंट ऑफिसर राजकुमार भान ने दी।