Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Indore : लड़की को कट मारने पर विवाद, कार से लटकाकर 3 KM तक घसीटा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Minor dragged after hanging from car
इंदौर , शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023 (10:19 IST)
Indore Crime News : बुधवार रात को शहर में एक लड़की को कार से कट मारने का विवाद इतना बढ़ा कि कार सवार युवक एक नाबालिग को कार से लटकाकर 100 की स्पीड़ में गाड़ी दौड़ाते हुए 3 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए। इस बीच वह चीखता-चिल्लाता रहा। बाद में उसे एक सूनसान जगह पर छोड़ा।
 
खबरों के अनुसार, पुलिस के मुता‍बिक, आरोपी नाबालिग के दोस्तों को कट मारकर निकले थे और वह उन्हें समझाने गया था। कार का कांच खुला होने के कारण वह उस पर हाथ टिकाकर खड़ा हो गया। इसी बीच ड्राइवर ने अचानक कार का कांच चढ़ा दिया और तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ाते हुए 3 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया।
 
नाबालिग को आरोपियों ने निरंजनपुर चौराहा से देवास नाका होते हुए निपानिया से एडवांस एकेडमी के पास जाकर छोड़ा। बाद में नाबालिग के दोस्तों ने घटना का वीडियो पुलिस को दिखाया। वीडियो देखने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि शहर में रात के समय हो रही गुंडागर्दी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update : विदाई से पहले मानसून हुआ मेहरबान, इन राज्‍यों में बारिश का अलर्ट...