Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नई सुविधा, इंदौर हवाई अड्डे पर अब e-visa भी स्वीकारा जाएगा

हमें फॉलो करें नई सुविधा, इंदौर हवाई अड्डे पर अब e-visa भी स्वीकारा जाएगा
इंदौर (मध्यप्रदेश) , शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (17:06 IST)
Now e-visa will also be accepted at Indore airport : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब कागजी वीजा के साथ-साथ ई-वीजा (e-visa) भी स्वीकार किया जाएगा। सरकार ने मध्यभारत के इस व्यस्त हवाई अड्डे पर ई-वीजा (e-visa) स्वीकार किए जाने की यात्रियों की 4 साल पुरानी मांग मंजूर कर लिया है।
 
इंदौर के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने शुक्रवार को कहा कि मुझे यह सूचित करते हुए प्रसन्नता है कि देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ई-वीजा (e-visa) स्वीकार किए जाने को मंजूरी मिल गई है। पहले स्थानीय हवाई अड्डे पर ई-वीजा (e-visa) को स्वीकार किए जाने की व्यवस्था नहीं होने से विदेश से आने वाले यात्रियों को हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाती थी।
 
लालवानी ने यह भी बताया कि यहां हवाई अड्डे पर प्रवेश के समय यात्रियों को आने वाले दिनों में 'डिजी यात्रा' की सुविधा मिलेगी जिससे उन्हें विमान में सवार होने में कम वक्त लगेगा। 'डिजी यात्रा' सुविधा चेहरा पहचानने की तकनीक (एफआरटी) के जरिए हवाई अड्डों के अलग-अलग जांच बिंदुओं पर यात्रियों की संपर्करहित और निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करती है।
 
इंदौर से पहली सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान 15 जुलाई 2019 को दुबई के लिए शुरू हुई थी। तब से यात्रियों द्वारा मांग की जा रही थी कि इंदौर के हवाई अड्डे पर कागजी वीजा के साथ ही ई-वीजा (e-visa) को भी स्वीकार किया जाए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब 22 जनवरी को रामलला के मुख से पट्‍टी हटेगी, कौन-कौन होगा गर्भगृह में