Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Raja Raghuvanshi Murder Case : सोनम कर रही है गुमराह, उसे इंदौर लाया जाए, राजा रघुवंशी के भाई ने की मांग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Raja Raghuvanshi murder case

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

इंदौर , शुक्रवार, 20 जून 2025 (00:01 IST)
मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सोनम पूछताछ के दौरान जांचकर्ताओं को गुमराह कर रही है। राजा के बड़े भाई ने गुरुवार को यह दावा किया। उन्होंने इस बहुचर्चित वारदात का पूरा सच सामने लाने के लिए सोनम और चार अन्य आरोपियों को इंदौर लाकर जांच किये जाने की मांग की। राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन ने यह बात ऐसे वक्त कही, जब शिलॉन्ग की एक अदालत ने सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह की पुलिस हिरासत दो दिन के लिए बढ़ा दी।
सचिन ने इंदौर में पीटीआई से कहा कि पिछले आठ दिन की पुलिस हिरासत के दौरान हुई पूछताछ में सोनम ने जांचकर्ताओं को गुमराह किया और उन्हें हत्याकांड की पूरी जानकारी नहीं दी है। इसलिए मुझे लगता है कि उसे लम्बी अवधि के लिए पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जानी चाहिए। उन्होंने सोनम के पूरे परिवार के ‘नार्को टेस्ट’ की मांग दोहराई और कहा कि राजा के हत्याकांड में सोनम के परिजन और दोस्त भी शामिल हो सकते हैं।
 
सचिन ने कहा कि इतनी बड़ी साजिश रचना आसान नहीं है। मेरे भाई की हत्या का मकसद स्पष्ट होना चाहिए। इसके लिए सोनम और अन्य आरोपियों को जांच के वास्ते इंदौर लाया जाना चाहिए। राजा रघुवंशी की मां उमा अपने दिवंगत बेटे को याद करके भावुक हो जाती हैं और बार-बार एक ही सवाल दोहराती हैं,‘‘सोनम ने मेरे बेटे की हत्या क्यों कराई?’’
 
उन्होंने कहा कि सोनम, उसकी सहेलियों और उसके सभी नजदीकी लोगों से विस्तृत पूछताछ होनी चाहिए। आखिर मेरे बेटे का क्या कसूर था और सोनम ने उसकी हत्या क्यों कराई? जब तक मैं इस सवाल का जवाब खुद सोनम के मुंह से नहीं सुन लूंगी, मेरे मन को तसल्ली नहीं होगी।
मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की 23 मई को साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और कुशवाह के तीन दोस्तों-विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया गया है।
शिलॉन्ग की अदालत ने चौहान, राजपूत और कुर्मी को बृहस्पतिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। राजा रघुवंशी 23 मई को लापता हो गए थे और उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था।
सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आठ जून को देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था। राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। राजा की सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून मनाने के लिये मेघालय के लिए रवाना हुए थे। मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है। Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अहमदाबाद प्लेन हादसे पर एयर इंडिया CEO का बड़ा बयान, बोले- विमान का अच्छी तरह से रखरखाव किया गया था