Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia

आज के शुभ मुहूर्त

(रुक्मिणी अष्टमी)
  • तिथि- पौष कृष्ण अष्टमी
  • शुभ समय- 6:00 से 7:30 तक, 9:00 से 10:30 तक, 3:31 से 6:41 तक
  • व्रत/मुहूर्त-रुक्मिणी अष्टमी, किसान दिवस
  • राहुकाल-प्रात: 7:30 से 9:00 बजे तक
webdunia
Advertiesment

'हमसाज' का शुभारंभ, विभिन्न धर्मों का ‍मिलन

हमें फॉलो करें 'हमसाज' का शुभारंभ, विभिन्न धर्मों का ‍मिलन
, बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (13:13 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी सांस्कृतिक आयोजनों के लिए जानी जाती है। मालवा की इसी धरती पर धार्मिक फेस्टिवल 'हमसाज' का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में देशभर के विद्वान हिस्सा ले रहे हैं। 11 और 12 अप्रैल को 2 दिन के इस आयोजन में बातचीत होगी, व्याख्यान होगा, सवाल-जवाब होंगे और धर्म पर जितना कुछ भी कहा जाता है, उसे समझाने की कोशिश की जाएगी। शुभारंभ सत्र में गीता पाठ, कुरआन पाठ, गीत और सर्वधर्म प्रार्थना हुई।
webdunia
अलग-अलग विषयों और सवाल-जवाबों में जलसे को बांटा गया है और जो साधु-संत, मौलवी, पादरी सुने जाते हैं, उन्हें बुलाया गया है। संस्था निनाद और अदबी कुनबा द्वारा आयोजित इस रिजिजन कॉन्क्लेव में सभी मजहबों के जानकार, आलिम और विद्वान साथ होंगे। इसे धर्मों का मिलन भी कह सकते हैं। 2 दिन के इस कॉन्क्लेव में अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान होंगे, बात होगी और सवाल-जवाब का सत्र भी रहेगा। जो सवाल धर्म के लिए चुनौती बने हुए हैं, उन पर भी चर्चा होगी।
इस आयोजन में भय्यूजी महाराज, आचार्य डॉ. लोकेश मुनिजी, मौलाना मेहमूद मदनी,दातीजी महाराज मदन राजस्थानी, फॉदर जोस प्रकाश, मॉरन मॉर बासेलियम, डॉ. हरबनसिंह (अलवर वाले), शहजादा डॉ. अब्देअली सैफुद्दीन, अल्लामा सैयद अब्दुल्ला तारिक, भिक्खू प्रज्ञादीपजी, महामंडलेश्वर केशवदासजी महाराज, सूफी एमके चिश्ती, डॉ. उदय निर्गुणकर, एन. रघुरमन, सूफी सैयद सलमान चिश्ती, मौलाना गुलाम वस्तानवी, सैयद अली मोहम्मद नकवी, वाजिद अली खान, निमई सुंदरदास, निलिम्प त्रिपाठी, ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी, मोहतरमा तैयबा मोईन फातिमा, सत्यनारायण सत्तन, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, अभिनेता मकरंद देशपांडे, गोविंद नामदेव जैसी हस्तियां शामिल होंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व की सबसे तीखी एक मिर्च खाई क्या...