Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Indore में स्कूल वैन में लगी आग, BSF जवानों ने चालक और बच्चों की बचाई जान

हमें फॉलो करें Indore में स्कूल वैन में लगी आग, BSF जवानों ने चालक और बच्चों की बचाई जान
इंदौर (मध्यप्रदेश) , शुक्रवार, 30 जून 2023 (23:37 IST)
School van fire in indore : मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया, जब 6 बच्चों को ले जा रही स्कूल वैन में लगी आग को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों की मदद से बुझा लिया गया, इस वाहन का चालक और सभी 6 बच्चे सुरक्षित हैं। वैन में संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लगी।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आदित्य मिश्रा ने बताया कि एयरोड्रम थाना क्षेत्र में एक निजी विद्यालय की वैन में संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लगी।
 
उन्होंने बताया कि यह हादसा बीएसएफ के केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय (सीएसडब्ल्यूटी) के परिसर के सामने हुआ। डीसीपी ने बताया, बीएसएफ जवानों ने जलती वैन से इसके चालक और छह बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग बुझानी शुरू की।
 
मिश्रा ने बताया कि अग्निकांड की सूचना मिलने पर अग्निशमन दस्ता भी मौके पर पहुंचा और आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। डीसीपी ने बताया, स्कूल वैन में लगी आग पर समय रहते काबू पाए जाने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। हम एहतियात के तौर पर शहर के सभी स्कूल वाहनों के रखरखाव की स्थिति जांचेंगे, ताकि आइंदा ऐसे अग्निकांड नहीं हो सकें। (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुशखबर! कई घरेलू हवाई मार्गों पर विमान किराया घटा