Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

युवाओं ने जनक पलटा मगिलिगन से सीखा सफल विवाह और विवाहित जीवन

हमें फॉलो करें sustainable marriage
जिम्मी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट, सनावदिया की निदेशक डॉ. जनक पलटा मगिलिगन ने 27 नवंबर 2023 को सेंटर में 'सस्टेनेबल विवाह और विवाहित जीवन'  विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करके अपनी 35वीं शादी की सालगिरह मनाई। मुख्य कार्यशाला का उद्देश्य लोगों को जीरो वेस्ट, स्वस्थ और खुशहाल विवाह समारोह आयोजित करने और वैवाहिक जीवन को सुखी, सफल बनाए रखने के बारे में प्रशिक्षित करना था। 
 
कार्यक्रम की शुरुआत समीर शर्मा द्वारा बहाई प्रार्थना से हुई, जनक पलटा मगिलिगन, गौतम काले और संगीत गुरुकुल के छात्रों ने मन को उत्साहित करने वाली संगीतमय प्रस्तुतियां और लोक गीत प्रस्तुत किए। 
जनक दीदी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कहा 'विवाह एक अच्छा आदर्श और प्रेरक व प्रेमपूर्ण उदाहरण बने। जीवन का उद्देश्य ईश्वर के प्रेम के लिए प्राणियों में सद्भावना का संचार करना है, परिवार से दुनिया चलती है और परिवार विवाह से शुरू होता है। विवाह का उद्देश यह है कि कैसे कम से कम संसाधनों में स्वच्छ, कम खर्चीला और सुंदर विवाह समारोह आयोजित किया जा सकता 'ना हम शादी में कचरा करें ना ही शादी का कचरा करें।'
 
क्योंकि आज की जरूरत है स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त विवाह का आयोजन किया जाए ताकि पैसों का दुरुपयोग भी न हो और शादी समारोह के बाद होने वाला प्रदूषित कचरा भी न हो। कैसे विवाह के बाद जीवन सहज और सुंदर खुशियों के साथ बिताया जा सके जो आपसी विश्वास, पारदर्शिता, एकता के बहाई मूल्यों पर आधारित है। प्रेम और लैंगिक समानता जैसे नर और मादा एक पक्षी के दो पंख और युगल के दोनों पक्षों के परिवारों के साथ संबंध। 
webdunia
डॉ. जनक पलटा मगिलिगन ने स्वर्गीय जिम्मी मगिलिगन से हुई उनकी सद्भावना भरी बहाई शादी सेवा पूर्ण जीवन समर्पित रही क्योंकि उनके लिए विवाह नामक संस्था का दिव्य और पवित्र उद्देश स्पष्ट था। वे दोनों संकल्पित थे कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट और सस्टेनेबल मैरिज ऐसा जीवन जीने से होगी जिसमें पति-पत्नी दोनों मिलकर सृष्टि का विकास करेंगे और आने वाली पीढ़ी को विरासत में अच्छी और सच्ची दुनिया देंगे। 
 
उन्होंने साझा किया कि कैसे उन्होंने और उनके पति जिम्मी मगिलिगन का बहुत ही साधारण और अपशिष्ट मुक्त बहाई विवाह समारोह किया था। उन्होंने सस्टेनेबल जीवन शैली का विकल्प चुना एक मॉडल के रूप में बरली ग्रामीण महिला विकास संस्थान परिसर को विकसित किया। वहां काम करने वाले और रहने वाले सभी लोगों के साथ ऊर्जा और सामंजस्य संबंध। जनक पलटा और उनके पति ने टिकाऊ जीवन जीने और 500 आदिवासी समुदायों की आदिवासी लड़कियों को सशक्त बनाने में समर्पित किया।
 
इससे उन्हें अपने सुखी वैवाहिक जीवन को मजबूत करने और बनाए रखने में मदद मिली। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग शुक्ला और उनकी पत्नी अर्चना शुक्ला ने अपनी सफलता की कहानी साझा की कि कैसे वे 2019 में जनक दीदी की उसी कार्यशाला से प्रेरित हुए और उन्होंने अपनी बेटी आकृति की शादी शून्य बर्बादी, किफायती और सादगी के साथ की। वर्धा से सपना संगल ने भी अपनी कहानी साझा की जीरो वेस्ट और सरल, पर्यावरण अनुकूल विवाह के बारे में स्वाहा टीम के निदेशक रोहित अग्रवाल ने 'जीरो वेस्ट वेडिंग' के महत्व के बारे में बात की। 
 
यदि प्रत्येक विवाह योजनाबद्ध, व्यवस्थित, प्रबंधित और टिकाऊ तरीके से किया जाए तो इससे इंदौर में 6000 किलोग्राम कचरा बचाया जा सकेगा और उन्होंने जनक दीदी की कार्यशाला से प्रेरित होकर इको फ्रेंडली विवाह की अपनी कहानी भी साझा की। कई युवाओं ने अभ्यास करने के अपने संकल्प की घोषणा की। जीरो वेस्ट विवाह और टिकाऊ संबंध। इस कार्यक्रम में महू, इंदौर और सनावदिया, पुणे, वर्धा से भी छात्र और अभिभावक उपस्थित थे। 
 
कार्यक्रम का संचालन समीर शर्मा ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएवीवी, इंदौर की कुलपति डॉ. रेणु जैन ने सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों के इस अत्यंत प्रासंगिक, वर्तमान मुद्दे को संबोधित करते हुए जनक दीदी की कार्यशाला की सराहना की और युवाओं को ऐसे रोल मॉडल का पालन करने की आवश्यकता है। प्रोफेसर राजीव संगल, पूर्व निदेशक, बीएचयू आईआईटी और हैदराबाद आईआईटी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जिसमें मानव आध्यात्मिक प्राणी के के महत्व पर प्रकाश डाला और उसे प्रकृति के अनुकूल रहना चाहिए। 
 
क्योंकि भारत के सामने आने वाली सामाजिक, पर्यावरणीय और आर्थिक चुनौतियों के समाधान के रूप में युवाओं और अभिभावकों को संवेदनशील बनाने और ऐसे जीवन मूल्यों का पालन करने के लिए शिक्षित करने के लिए जीवन सस्टेनेबल मैरिज के बहुत जरूरी मुद्दे पर इस तरह के प्रेरणादायक कार्यक्रम के आयोजन और मेजबानी के लिए जनक पलटा मगिलिगन की सराहना की। 
 
जल मंत्रालय से देबजानी पात्रा, विनीता कोठारी, प्रो जयश्री सिक्का, डॉ. नीरजा पौराणिक और एमएसडब्ल्यू डीएवीवी के सामाजिक विज्ञान छात्र और सनावदिया से भी युवा भी उपस्थित थे। जिम्मी और जनक मगिलिगन फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री वीरेंद्र गोयल ने सभी का आभार किया। सभी ने जैविक रूप से घर पर उगाए गए बनाये बिल्कुल शून्य अपशिष्ट स्वल्पाहार का आनंद लिया और सराहना की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रपति मुर्मू को मिला नया मतदाता पहचान पत्र