Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर में नए ACP का ऐसे किया सटोरिये ने स्वागत, फोटो वायरल हुआ तो जली बत्‍ती, सोशल मीडिया से हटवाई पोस्‍ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें mp police

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (18:32 IST)
इंदौर में एक दिलचस्‍प मामला सामने आया है। सब जगह इस मामले की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया में भी यह वाकया वायरल हो रहा है। दरअसल, हाल ही यहां आए इंदौर के नए एसीपी हिमांशु कार्तिकेय के स्वागत करने के लिए एक सटोरिया के उनके ऑफिस पहुंच गया। इतना ही नहीं, सटोरिए इरफान बिहारी ने उन्‍हें एक गुलदस्ता भेंट कर फोटो क्लिक करवा ली। इसके बाद उसने उस फोटो को सोशल मीडिया पर डाल दी।

जैसे ही एसीपी हिमांशु कार्तिकेय को यह बात पता चली कि उन्‍हें किसी सटोरिये ने गुलदस्‍ता भेंट किया है और उनके साथ का फोटो उसने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दिया है तो तुरंत उनकी बत्‍ती जली और उन्‍होंने पोस्‍ट को हटवाया। इसके बाद एसीपी ने नाराजगी जताई और अपराधियों की एंट्री पर सख्ती के निर्देश दिए।

क्‍या है पूरा मामला : मामला इंदौर के आजाद नगर थाने का है। यहां नवागत एसीपी हिमांशु कार्तिकेय का भव्य स्वागत किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे। इसी दौरान, इलाके के एक कुख्यात सटोरिए इरफान बिहारी ने एसीपी से मिलकर गुलदस्ता भेंट किया और उनके साथ फोटो क्लिक करवा ली। यह फोटो कुछ ही देर में इरफान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जब एसीपी हिमांशु कार्तिकेय को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सटोरियों को फटकार लगाई और सोशल मीडिया से तस्वीर हटवाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि इरफान पर हाल ही में आजाद नगर थाने में सट्टा और कसीनो से जुड़े कई प्रकरण दर्ज किए गए थे, जिससे वह पहले से ही पुलिस की निगरानी में था।

क्‍या कहा एसीपी ने : नवागत एसीपी हिमांशु कार्तिकेय ने स्पष्ट किया कि पहले उनका ऑफिस थाने से काफी दूर था, जिससे अपराधी थाने के पास आने से भी डरते थे। लेकिन अब ऑफिस को थाने के नजदीक शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से उनसे मिलने पहुंच सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इरफान की हरकत की जानकारी उन्हें देरी से मिली, लेकिन इसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए स्टाफ को सख्त निर्देश दिए हैं कि भविष्य में किसी भी अपराधी को ऑफिस में एंट्री न करने दी जाए।

बता दें कि इससे पहले भी इंदौर पुलिस में अपराधियों के साथ तस्वीरें वायरल होने पर कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है। कुछ दिन पहले ही विजयनगर थाने के सिपाही कुलदीप गडकर और नीलेश मल्होत्रा की एक अपराधी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया था। इसी तरह, क्राइम ब्रांच के प्रदीप जाट और अन्य पुलिसकर्मियों पर भी पहले कार्रवाई की जा चुकी है। इसके अलावा, इंदौर के पूर्व टीआई कन्हैयालाल दांगी और एक अन्य टीआई को भी ऐसे ही मामलों में उच्च अधिकारियों की सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ा था।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकपाल को मिलीं भ्रष्टाचार की 2400 शिकायतें, 2350 शिकायतों का किया निपटारा