Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैं विधवा बनकर तुमसे शादी करूंगी, राजा के मर्डर के बाद ये था सोनम का प्लान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sonam Raghuvanshi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 10 जून 2025 (09:51 IST)
इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर में साफ हो गया है कि पूरी अपराध कहा था मास्टरमाइंड सोनम ही थी। सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह से कहा था कि मैं विधवा बनकर तुमसे शादी करुंगी। जब राजा मर जाएगा तो पापा भी तुमसे अपनी विधवा बेटी की शादी के लिए राजी हो जाएंगे। कुल मिलाकर लूट का मामला बनाकर सोनम राजा की मौत के बाद राज से शादी करने का प्लान बना रही थी।

इतना ही नहीं उसने क्राइम वाली जगह पर कातिलों को चिल्लाकर कहा था कि राजा को मार दो। राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे पहाड़ी पर चढ़ते-चढ़ते थक गए थे और उसने ये काम करने से मना कर दिया था। तब सोनम ने कहा कि 20 लाख दूंगी, पर मारना पड़ेगा। इसके बाद राजा के पर्स से निकालकर सोनम ने कातिलों को 15 हजार रुपए दिए।
webdunia

मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उसकी ही पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी और दोस्तों के साथ मिलकर करवाई थी। इस तरह राजा रघुवंशी ने जिसे नया जीवनसाथी समझा, उसने महज शादी के 5 दिन बाद अपने उसके खून का सौदा कर डाला। बता दें कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई। परिवार में खुशियां थीं और सब कुछ सामान्य दिख रहा था। लेकिन, 16 मई को सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।

मैं विधवा बनकर तुमसे शादी करूंगी : राज कुशवाह से सोनम ने कहा था, राजा को खत्म कर देते हैं, लूट की कहानी बनाएंगे। फिर मैं विधवा बन जाऊंगी और पापा भी हमारी शादी को मंजूरी दे देंगे। यह साजिश इतनी खतरनाक थी कि सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो जाएं।

ऑनलाइन मंगवाया था डाव : राजा की हत्या जिस कुल्हाड़ी (डाव) से की गई, वह गुवाहाटी से ऑनलाइन ऑर्डर की गई थी। आरोपी घटना से ठीक पहले सोनम के होमस्टे से 1 किमी दूर होटल में ठहरे थे। सोनम ही उन्हें लोकेशन भेज रही थी। 23 मई को फोटोशूट के बहाने सोनम राजा को सुनसान पहाड़ी इलाके में ले गई। वह खुद पीछे रुक गई और तीन युवक राजा से आगे बढ़े। जैसे ही जगह खाली मिली, सोनम ने चिल्लाकर कहा कि 'मार दो इसे' इसके बाद आरोपी विशाल चौहान ने राजा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। साथ चल रहा एक और आरोपी आकाश राजपूत दूर से बाइक पर निगरानी करता रहा।
webdunia

हत्या के बाद 20 लाख का लालच : आरोपियों ने बताया कि वे पहाड़ी चढ़ते-चढ़ते थक गए थे और मना कर दिया था। तब सोनम ने कहा कि 20 लाख दूंगी, पर मारना पड़ेगा' उसी समय राजा के पर्स से 15 हजार रुपये निकालकर उन्हें दिए गए। राजा की हत्या 23 मई को कर दी गई। उसी शाम सोनम शिलॉन्ग से गुवाहाटी पहुंची। वहां से ट्रेन पकड़ी और वाराणसी होते हुए गाजीपुर निकल गई। इस दौरान अपने मोबाइल फोन तोड़ दिए, ताकि पुलिस ट्रेस न कर सके।

लेकिन प्रेमी राजा पकडा गया तो : जांच के दौरान सोनम की सीसीटीवी फुटेज सामने आई, जिसमें वह आरोपियों से बात करती दिखी। फिर CDR और कॉल ट्रेसिंग से राज कुशवाह की लोकेशन इंदौर में मिली और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही सोनम को यह खबर लगी, उसने समझ लिया कि खेल खत्म हो चुका है। इसके बाद उसने यूपी के एक ढाबे में पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया।

इंदौर पुलिस की हिरासत में हैं दो आरोपी : राज कुशवाह और विक्की विशाल ठाकुर इस समय इंदौर पुलिस की हिरासत में हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। जबकि तीसरा आरोपी आनंद को शिलांग पुलिस ने मध्यप्रदेश के सागर से हिरासत में लिया है और अपने साथ मेघालय ले गई है।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका में भारतीय छात्र से अमानवीयता, पीठ पर घुटने रखे, हथकड़ी लगाई