Indore Crime News: द्वारकापुरी पुलिस (Dwarkapuri Police) इंदौर के अंतर्गत एक 80 वर्षीय मां ने अपने ही छोटे पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। मामला सुदामानगर (Sudamanagar) का है। वृद्ध महिला सरला पति कृष्णकांत दुबे (Sarla husband Krishnakant Dubey) ने अपने ही छोटे बेटे धीरज दुबे व उसकी शासकीय शिक्षिका पत्नी बिंदु दुबे पर प्रताड़ित करने, धमकाने व अशोभनीय व्यवहार करने के गंभरर आरोप लगाए हैं।
वृद्धा ने पुलिस को बताया है कि मेरा अपना बेटा ही मेरी संपत्ति को हथियाने के लिए आए दिन मुझे जान से मारने की धमकी देता है व अपने आपको अधिमान्य पत्रकार बताता है। उसने मेरे ओरिजिनल कागजात जैसे आधार कार्ड और भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में कर लिए हैं और मांगने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है। वह इन्हीं कागजों के दम पर किराएदारों को पूरा मकान व दुकानें अपनी बताकर किराया वसूल रहा है।
वृद्धा ने आगे बताया कि वह मुझे मेरे अपने ही घर से निकल जाने को कहता है। मैं कई बार जनसुनवाई व पुलिस विभाग के प्रशांत चौबे को भी शिकायत कर चुकी हूं। इस आरोप पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के चलते धीरज दुबे पर द्वारकापुरी थाने में केस दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।
इधर वृद्धा इस विषय में मुख्यमंत्री निवास पर अनशन करने का मन बना रही हैं। उसने कहा कि मैं पूर्व में सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कर चुकी हूं, पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई। महिला गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर न्याय की मांग कर रही है।
Edited by: Ravindra Gupta