Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय तृतीया पर प्रसव दिवस का अनूठा आयोजन

Advertiesment
हमें फॉलो करें अक्षय तृतीया पर प्रसव दिवस का अनूठा आयोजन
, शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (17:06 IST)
Indore News: कृष्णा गुरुजी सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर अक्षय तृतीया के अवसर पर एक अनूठी पहल की गई। इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रसव दिवस का आयोजन किया गया। 
 
इस अवसर पर कृष्ण गुरुजी ने आज एमटीएच हॉस्पिटल जन्मे 47 शिशुओं का स्वागत किया। साथ ही नवजात बच्चों का स्वागत चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया। गुरुजी ने एमटीएच हॉस्पिटल में अक्षय तृतीया के दिन जन्मे बच्चों के बीच यह संदेश दिया कि आज के दिन बड़ी-बड़ी हस्तियों ने अवतार लिया है। परशुराम जी, आदिशंकराचार्य ने आज ही के दिन जन्म लिया।

आज ही के दिन सतयुग और त्रेता युग की शुरुआत हुई। आज ही के दिन गंगा का अवतरण हुआ। आज के दिन में किए गए कार्यों का क्षय नही होता। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आज के दिन जन्मे नवजात आने वाले समय में समाज को नई दिशा देंगे।

कार्यक्रम में डॉ. सुमित शुक्ला, डॉ. कीर्ति और कृष्णा गुरुजी सोशल वेलफेयर सोसाइटी की भारती मंडलोई, पूजा ठाकुर, माधवी फडनीस, पिंकू यादव भी मौजूद थे। इंदौर के अलावा उज्जैन, दिल्ली, चंडीगढ़ बेंगलुरु में इस तरह के आयोजन हुए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीयों के लिए खुशखबरी, बाइडन प्रशासन जारी करेगा 10 लाख से अधिक वीजा