Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर : भीषण गर्मी में इस तरह करें पालतू पशुओं की देखभाल, पशु चिकित्सा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

हमें फॉलो करें इंदौर : भीषण गर्मी में इस तरह करें पालतू पशुओं की देखभाल, पशु चिकित्सा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 6 मई 2024 (22:26 IST)
Veterinary department issued advisory regarding heat : भीषण गर्मी में मानव के साथ-साथ पशु-पक्षी भी इसका शिकार हो रहे हैं। ऐसे में पशु चिकित्सा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने कहा कि है कि अपने पालतू पशुओं को लू से बचाया जाए। इसके लिए विभाग द्वारा परामर्शी सुझाव जारी किए गए हैं।
खबरों के अनुसार, भीषण गर्मी को देखते हुए पशु चिकित्सकों ने पशु-पक्षी पालकों को सलाह दी है कि उनके लिए पानी की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था की जाए। अपनी छत पर पानी का बर्तन रखें व दिन में उसे भरते रहें। उन्‍हें पर्याप्त छायादार स्थान उपलब्ध कराएं। उन्‍हें रखने एवं बांधने का स्थान, स्वच्छ, हवादार एवं रोशनदान युक्त हो।
webdunia
चिकित्सा विभाग ने अपनी एडवाइजरी में बताया कि यदि आपके पालतू पशुओं के शरीर का तापमान 41 से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और उनका स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं दिखाई देता है तो अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय में चिकित्सक से तुरंत संपर्क किया जाना चाहिए। 
 
चिकित्सकों ने पशु पालकों को सलाह दी है कि उनके पालतू पशु-पक्षियों के रहने का स्थान हवादार हो और दोपहर में हरी ग्रीन जाली से ढंक देना चाहिए और व्यवसायिक एवं खेती में काम आने वाले पशुओं से तेज धूप में काम नहीं लिया जाना चाहिए। भीषण गर्मी और लू के कारण पशुओं की भी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, इसलिए उनमें बीमारी होने के आसार बढ़ जाते हैं।
अत्यधिक गर्मी की स्थिति में विशेषकर संकर जाति और उच्च दुग्ध उत्पादन क्षमता वाले पशुओं के बाड़ों के दरवाजों-खिड़कियों पर पाल या टाटी लगाकर दोपहर के समय पानी का छिड़काव करें, जिससे उन्हें राहत मिलेगी। पशुओं को तापघात की स्थिति होने पर तत्काल उन्हें छायादार स्थान पर ले जाकर पूरे शरीर पर पानी डालें।
Edited By : Chetan Gour


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी