Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्‍या है मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की दाल बाफला पॉलिटिक्‍स के मायने?

दाल बाफले, बेसन गट्टे की सब्जी, चूरमा और लड्डू में कौनसा राजनीतिक स्‍वाद छिपा है?

Advertiesment
हमें फॉलो करें kailash vijaywargiya

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 28 जुलाई 2025 (15:30 IST)
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के घर में रविवार को दाल बाफले, बेसन गट्टे की सब्जी, चूरमा और लड्डू का आयोजन रखा गया। कई विधायक, मंत्री और सांसद इस भोज में पहुंचे। भाजपा नेताओं ने कैलाशजी के घर भोज का आनंद तो ले लिया, लेकिन अब इस भोज के पीछे की राजनीति के बारे में चर्चा हो रही है। लोग इसे लंच पॉलिटिक्‍स कह रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि आखिर दाल बाफले, बेसन गट्टे की सब्जी, चूरमा और लड्डू के मालवी स्‍वाद के पीछे आखिर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की पॉलिटिक्‍स क्‍या है, क्‍या इस लंच के पीछे कोई राजनीतिक स्‍वाद छिपा हुआ है।

पिछले महीने बुलाया था शिवराज को : दरअसल, हर राजनीतिक गतिविधि में कोई न कोई मकसद छिपा होता है। हालांकि इसके परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिल सकते हैं। लेकिन बात करें कैलाश विजयवर्गीय के इस भोज प्रेम की तो बता दें कि पिछले महीने ही वे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपने घर भोज पर बुला चुके हैं। इसके बाद राजनीतिक हलकों में लंबे समय तक चर्चा चल पड़ी और कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे।

कौन नहीं पहुंचा कैलाश के लंच में : बता दें कि वैसे तो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के लंच में सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन विधायक मालिनी गौड़, पूर्व मंत्री उषा ठाकुर और मनोज पटेल नजर नहीं आए। ठीक ऐसे ही कैलाश विजयवर्गीय बारिश के सीजन में भोपाल स्थित निवास पर भी भुट्टा पार्टी आयोजित करते है।

कितने समय रुके, कौन कब पहुंचा : रविवार को कैलाशजी के आमंत्रण पर इंदौर के सांसद और पांच विधायक उनके घर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे तक वहीं रहे। सभी ने साथ मिलकर भोजन किया और शहर की राजनीति पर चर्चा की। अब राजनीतिक गलियारों में इस लंच पॉलिटिक्स की चर्चा हो रही है, हालांकि लंच में शामिल हुए विधायक कह रहे थे कि यह एक व्‍यक्‍तिगत गतिविधि थी और पारिवारिक सौहार्द के लिए हमने साथ मिलकर भोजन किया।

कौन कौन से विधायक नहीं आए : बता दें कि इस लंच में वैसे तो सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन विधायक मालिनी गौड़, पूर्व मंत्री उषा ठाकुर और मनोज पटेल नजर नहीं आए। बता दें कि इसके पहले भी विजयवर्गीय बारिश के सीजन में भोपाल स्थित निवास पर भी भुट्टा पार्टी आयोजित करते है।

दाल बाफले, बेसन गट्टे की सब्जी, चूरमा : दोपहर में मेयर पुष्य मित्र भार्गव आए। विधायक रमेश मेंदोला पहले ही आ चुके थे। इसके बाद विधायक मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, मंत्री तुलसी सिलावट पहुंचे। सांसद शंकर लालवानी के अलावा इंदौर के प्रभारी राघवेंद्र गौतम, पूर्व विधायक जीतू जिराती और भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा भी भोज में शामिल हुए। सबसे बाद में विधायक महेंद्र हार्डिया आए। निवास की पहली मंजिल पर सभी ने साथ मिलकर मालवीय व्यंजन दाल बाफले, बेसन गट्टे की सब्जी, चूरमा लड्डू का स्वाद लिया। मंत्री के परिवार के सदस्यों ने खुद अपने हाथों से सभी को भोजन परोसा। भोजन के बाद विजयवर्गीय ने घर आए मेहमानों को आरएसएस पर लिखी एक पुस्तक भेंट की।
रिपोर्ट : नवीन रांगियाल

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP: झाबुआ जिलाधिकारी के वाहन को डंपर ने मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार