Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास का दावा- MP विधानसभा चुनाव में BJP के लिए 40 सीट जीतना भी मुश्किल...

हमें फॉलो करें युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास का दावा- MP विधानसभा चुनाव में BJP के लिए 40 सीट जीतना भी मुश्किल...
इंदौर , गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (21:03 IST)
Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 : भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने गुरुवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए 230 में से 40 सीट जीतना भी मुश्किल है, क्योंकि मतदाताओं के बीच भाजपा की हालत बेहद खराब है।
 
श्रीनिवास ने इंदौर में कहा, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है। इन चुनाव में भाजपा के खाते में 40 सीट आनी भी मुश्किल है। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने दावा किया कि खुद भाजपा को अंदरूनी सर्वेक्षण में मतदाताओं के बीच अपनी खस्ता हालत के बारे में पता चला है।
 
श्रीनिवास ने बेरोजगारी को लेकर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा, मध्यप्रदेश के कई युवा ऐसे हैं जो इंजीनियरिंग और एमबीए की उपाधियां विशेष योग्यता के साथ हासिल करने के बावजूद बेरोजगारी के चलते दूसरे राज्यों में सुरक्षा गार्ड का काम करने को मजबूर हैं।
 
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में पिछले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने कथित तौर पर 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार को उखाड़ फेंका था। श्रीनिवास ने दावा किया कि मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में भी भाजपा का यही हश्र होने वाला है।
 
श्रीनिवास ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी इंदौर-पीथमपुर आर्थिक गलियारा परियोजना के खिलाफ किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के बदले किसानों को मिलने वाले सरकारी मुआवजे की दर उनकी जमीनों के मौजूदा बाजार मूल्य के मुकाबले बेहद कम है और वे परियोजना के लिए खेती की उपजाऊ जमीन कतई नहीं देंगे।
 
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा, प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों का खून चूसने का काम किया है। सूबे में कांग्रेस की सरकार बनते ही हम किसानों को न्याय देंगे। फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

AnantnagAttack : दिसंबर में होनी वाली थी राइफलमैन रवि राणा की शादी, दिया सर्वोच्च बलिदान, अधूरी रह गई मंगेतर की आस...