Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिल्लियों से बात करने वाला आदमी

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिल्ली
PR
लुइस डेनियर का मानना है कि उन्होंने डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को देखकर अपनी कुछ विलक्षण क्षमताएं पैदा की हैं। वे कहते हैं कि आप यह सीख सकते हैं कि कौनसी बात आपको बिल्लियों के मध्य एक भरोसेमंद आदमी साबित कर सकती है। अपने को कैट मैन कहने वाले डेनियर का कहना है ‍कि वे बिल्लियों की स्वभावगत समस्याओं जैसे टॉयलेट ट्रेनिंग, उनके आक्रामक व्यवहार और शोर करने का इलाज कर सकते हैं।

लिदम सैंट एन्स, लंकास्टर के 29 वर्षीय लुइस का कहना है कि उन्होंने डॉक्यूमेंट्री देखकर बहुत कुछ सीखा है। वे कहते हैं कि एक बिल्ली के सामने धीरे से पलकें झपकाकर मैं अपने को अतिसंवेदनशील बनाकर पेश करता हूं। दस में से नौ बार वे पलकें झपकाएंगीं। यह मेरी ओर से कहने का प्रयास होगा कि वे मुझ पर भरोसा कर सकती हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि मुझे एक बिल्ली की समस्याएं सुलझाने का ज्ञान है। इसी तरह आपको भी सीखना होगा कि बिल्ली आप पर कैसे भरोसा कर सकती है?

उन्होंने अपना फेलाइन बिहेवियरिस्ट का कारोबार शुरू किया है और इसके तहत वे बिल्लियों की समस्याएं सुलझाते हैं। उनका कहना है कि वे बिल्लियों का जीवन बचाने के लिए हैं और जो भी मैं कर रहा हूं, उसका मुख्य कारण भी यही है। मैं महसूस करता हूं कि बिल्लियों के साथ दुर्व्यवहार करने के बहुत से मामले हैं और कुछ बिल्लियां ऐसी हैं जो कि बुरा व्यवहार कर रही हैं और उन्हें सजा भी दी जा रही है।

वह कहते हैं कि बिल्लियां बहुत ही स्थान विशेष से जुड़ी प्राणी होती हैं जिनके बारे में यह जानने की जरूरत है कि वे जहां कहीं भी रहती हैं वहां का पूरा स्पेस चाहती हैं। मैं न केवल बिल्लियों की मदद करना चाहता हूं वरन लोगों को भी उनके बारे में शिक्षित करना चाहता हूं।

किस तरह की समस्याएं पता हैं डोनियर को... पढ़ें अगले पेज पर...


वे कहते हैं कि वे सभी किस्म की समस्याओं का हल जानते हैं। उदाहण के लिए, अगर किसी बिल्ली की लिटर (गंदगी) की ट्रे नहीं मिल रही है तो यह बात बताती है कि वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। वह अपने क्षेत्र का निर्धारण करने के लिए बहुत बेचैन है। मैं अन्य कारणों पर भी विचार करूंगा कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि स्थितियों में बदलाव के चलते वह शरारती हो गई है।

लुईस कहते हैं कि बदलाव को बिल्लियां पसंद नहीं करती हैं और इस कारण से भी वे खुद को असुरक्षित महसूस करने लगती हैं। वे सेंट एन्स में कैट रेस्क्यू फील्ड की भी मदद करते हैं। यहां पर वे लोगों को समझाते हैं कि मालिकों को अपने पालतू पशुओं को किस तरह से समझने की जरूरत है। वह कहते हैं कि मेरा अंतिम लक्ष्य एक अपना शो चलाने का है जिससे दूसरे लोगों की मदद की जा सके कि वे अपने पालतू पशु को बेहतर तरीके से समझ सकें। लोग यह महसूस नहीं करते हैं कि अपनी बिल्लियों के साथ बीस मिनट तक खेलना और उन्हें थका देना बहुत सारी समस्याओं का हल होगा।

डेली मिरर में पैट्रिक मुलक्रोन लिखते हैं कि यह उतना ही जरूरी है जितना कि एक कुत्ते को घुमाने के लिए बाहर ले जाना। इस मामले में रॉयल सोसायटी फॉर द प्रीवेंशन ऑफ क्रूअल्टी टू एनीमल्स (आरएसपीसीए) के प्रवक्ता का कहना है कि मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि वह जो कुछ कर रहे हैं, वह लाभदायक होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi