बुद्धिमान होगा पढ़ने वाला रोबोट
लंदन , शुक्रवार, 26 नवंबर 2010 (08:29 IST)
वैज्ञानिक ऐसे रोबोट बना रहे हैं जो पढ़ने के साथ ही समझ भी सकते हैं। वैज्ञानिकों का दावा है यह नई खोज भविष्य के लिए काफी लाभदायक होगी।रोबोट को कृत्रिम बुद्धि देने के प्रयास में लगे वैज्ञानिकों के दल ने कहा कि ऐसे रोबोट बनाना उतना मुश्किल नहीं होगा क्योंकि वर्तमान कम्प्युटर स्कैन की हुई किताबों को वाक्यों की शक्ल दे सकते हैं।वैज्ञानिकों के इस दल ने परीक्षण के वास्ते ‘मागे’ नाम का एक रोबोट तैयार किया है। दल ने इस रोबोट में अक्षरों की पहचान करने वाला उन्नत ऑप्टिकल सॉफ्टवेअर लगाया है। इसके साथ ही इसमें शब्दकोष और उच्चारण जाँच करने में सक्षम सॉफ्टवेअर भी डाला है। इसलिए यह गलत तरह से लिखे पंक्तियों की पहचान भी कर सकता है।खोज करने वाले वैज्ञानिकों के दल में शामिल आक्फोर्ड विश्वविद्यालय में रोबोटिक्स डॉ. इगमर पोस्नर ने कहा कि यह रोबोट पढ़ सकता है। यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। (भाषा)