Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हां, मेरे दो बाप हैं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें हां, मेरे दो बाप हैं...
, शनिवार, 5 जुलाई 2014 (17:14 IST)
FB
ओटावा। अभी तक दो बाप का होना एक तरह से गाली माना जाता है, लेकिन अब विज्ञान ने सच में यह कारनामा करके दिखा दिया है। विज्ञान की मदद से एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ है जिसके दो बाप हैं।...और आने वाले समय में यही बच्चा गर्व से कहेगा कि हां, मेरे दो बाप हैं।

सचमुच विज्ञान ने प्रकृति और प्राकृतिक उत्पत्ति के चक्र में दखल देकर धर्म, संस्कृति, समाज और परिवार की परंपरागत धारणा में सेंध लगा दी है। विज्ञान का यह कारनामा माता-पिता से ‍पुत्र के रिश्तों को बदल कर रख देगा। परिवार और समाज की संवरचना बदल जाएगा। सचमुच यह क्रांतिकारी या कहें घातक प्रयोग है। लेकिन क्या यह सही है?

अगले पन्ने पर जानिए इस बच्चे के दो बाप...


कनाडा में दुनिया के पहले ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है जिसके हकीकत में दो पिता है। दो बाप के इस बच्चे के जन्म की बाकायदा फोटोग्राफी भी की गई है जिन्हें फेसबुक पर शेयर किया गया है। इन फोटोज को अब तक 6 हजार से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं।

डेलीमेल के अनुसार मिलो नाम के इस दो बाप वाले बच्चे ने 27 जून को जन्म लिया है जिसकी फोटोग्राफी केनेडियन फोटोग्राफर लिंडसे फोस्टर ने की है। इसके पिता बीजे ब्रोने और फ्रेंकाइन नेल्सल है जो इसे पाकर बेहद खुश है।

कैसे हुआ यह संभव, अगले पन्ने पर...


दरअसल ब्रोने और फ्रेंकाइन नेल्सन अच्छे मित्र हैं जिन्होंने अपना एक बच्चा पैदा करने की सोची। इसके लिए उन्होंने अपने गुणसूत्र किसी दूसरी महिला के गुणसूत्रों के साथ मिलाते हुए तीसरी एक अन्य महिला के गर्भाशय में इंजेक्ट करवाया जिससे यह बच्चा पैदा हुआ। यानि इस बच्चे को पैदा करने में दो बाप और दो माताएं शामिल है। लेकिन इन दोनों महिलाओं का इससें कोई लेना-देना नहीं क्योंकि उन्होंने इसे सिर्फ दोनों बाप के लिए ही जन्म दिया है।

मिलो के जन्म के समय ब्रोने और फ्रेंकाइन भी उपस्थित थे। इसके जन्म के समय दोनों ने ऊपर के कपड़े नहीं पहने हुए थे ताकी बच्चे को अपने शरीर से लगाकर उसे पितृत्व का अहसास करा सके। बच्चे के जन्म लेते ही दोनों उसे सीने से लगाया और रो पड़े।

इस अनोखे बच्चे की फेसबुक पर डाली गई तस्वीरों पर आने वाले हर अच्छे-बुरे कमेंट का भी इन दोनों पिताओं ने यह कहते हुए स्वागत किया है यह अपनी-अपनी पसंद का मामला है इस पर कोई भी कुछ कहे उन्हें बुरा नहीं लगेगा। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi