Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‍मिसेज कोबरा ने दिए बाईस अंडे

Advertiesment
हमें फॉलो करें मिसेज कोबरा
ND

भोपाल में इन दिनों जहां देखो वहां सांप निकल रहे हैं। अकेले शनिवार को दिन भर में सांप विशेषज्ञ मो. सलीम ने सत्रह सांप पकड़े हैं। एक घर से पकड़ी गई खतरनाक बिषैली कोबरा नागिन ने तो 22 अंडे दिए हैं।

यह अंडे सर्पदंश चिकित्सा केंद्र एवं रिसर्च सेंटर रोशनपुरा में रखे हुए हैं।

सर्प विशेषज्ञ मो. सलीम ने बताया कि चार दिन पहले उन्होंने मिसरोद स्थित दानिश नगर में एक मकान से रात्रि 12 बजे पांच फुट लंबा कोबरा पकड़ा था। यह सर्प जूते की रैक में बैठा हुआ था। उसे लाकर सर्पदंश चिकित्सा केंद्र रोशनपुरा में रखा गया। जब उसे पकड़ा था तो कोबरा का पेट फूला था।

विषधरों को पकड़ने में माहिर मो. सलीम ने बताया कि अंडे देख वह नागिन के पास कुर्सी लगाकर बैठ गए। कुछ ही देर में उसने एक-एक कर 22 अंडे दे दिए।

नागिन सवा महीने अंडे सेती है, तब कहीं बच्चे बाहर आते हैं। कोबरा नागिन के अंडों को सर्पदंश चिकित्सा केंद्र में बनी टंकी में पत्ते, घास व मिट्टी के बीच रखा गया हैं। उसमें नागिन को भी छोड़ दिया गया है।

कोबरा नागिन के बच्चे अंडे से बाहर निकलते ही बेहद बिषैले हो जाते हैं। मो. सलीम का कहना है कि यह दूसरा अवसर है, जब उनके केंद्र में कोबरा ने अंडे दिए हैं। इससे पहले चार वर्ष पूर्व भी कोबरा ने अंडे दिए थे, तब अंडे से बाहर निकले बच्चे पर प्रयोग किया गया था। उसके सामने छोटे मेंढ़क रखे गए थे, जिनको काटने के बाद तीस मिनट में उनकी मौत हो गई।

सर्प विशेषज्ञ के अनुसार हल्की बारिश के बाद उमस होने लगती है। ऐसी स्थिति में जमीन के अंदर बिलों में रहने वाले कीड़े, सांप, बिच्छू, गोहरे आदि बाहर निकलने लगते हैं। यह सभी भूमि की गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। इस कारण बाहर की हवा में आ जाते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi