Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डोसे के तवे पर आराम फरमा रहा कुत्ता, वीडियो वायरल, लोग कहने लगे और खाओ डोसा

Advertiesment
हमें फॉलो करें dosa dog
, शुक्रवार, 23 जून 2023 (17:58 IST)
सोशल मीडिया में आए दिन अजग गजब वीडियो सामने आते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। दरअसल, एक डोसा की दुकान पर रखे डोसा के तवे पर कुत्‍ता आराम फरमा रहा है। दरअसल, दुकान बंद है और ठेले पर रखे तवे पर कुत्‍ता आराम से बैठा हुआ है। जैसे ही लोगों को यह दृश्‍य नजर आया। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही यह चर्चा का विषय बन गया है। यह वाकया मेरठ के बच्चा पार्क का है, जहां पास में ही स्‍थित डोसा की दुकान पर ये कुत्‍ता तवे पर बैठा हुआ है।

सोशल मीडिया में बना चर्चा : लोग इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि लो और खाओ डोसा। कोई कह रहा है कि अब कुत्‍ते को देशद्रोही मत साबित कर देना। किसी यूजर ने लिखा कि क्‍या अब कुत्‍ता आराम भी नहीं कर सकता। एक यूजर ने कहा कि इडली और डोसा खाने वाले लोग इस इस दृश्‍य को आराम से देख ले। एक यूजर ने लिखा कि यह हॉट डॉग बन रहा है। देख लो और स्‍वाद का आनंद लो। 
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुएं में कूदकर मनाया जाता है गोवा का यह त्योहार