Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जहां हाथी करते हैं मसाज (वीडियो)

हमें फॉलो करें जहां हाथी करते हैं मसाज (वीडियो)
यूं तो आपने कई तरह की मसाजों के बारे पढ़ा-सुना और देखा भी होगा। चंपी मसाज, आयुर्वेदिक मसाज, हॉट स्टोन मसाज, एक्यूप्रेशर मसाज, अरोमैटिक मसाज, कलारी मसाज, थाई मसाज। मछलियों से और मड मसाज के बारे में भी सुना होगा, लेकिन क्‍या आपने कभी एलीफेंट मसाज के बारे में सुना है।
 
नहीं, तो चौंकिए मत। थाइलैंड में यह मसाज काफी पॉपुलर है। यहां इंसानों का हाथियों से मसाज कराने का नया चलन चल रहा है। यहां तकरीबन 7500 किलो के हाथी के नीचे के आने के बाद भी लड़कियां और लड़के खुश हैं और ऐसा करना उनके लिए काफी रिलेक्सिंग है।
 
थाईलैंड में इंसान ही नहीं, बल्कि हाथी भी मसाज देते हैं। ये थकान मिटाने का एक नया तरीका है। इतना ही नहीं, इन हाथियों को इस तरह से ट्रेनिंग दी गई है कि ये बुद्धिमान प्राणी इंसानों की थकावट बड़े ही प्यार से देर कर देते हैं।
 
यहां कुछ ऐसा नजारा देखने को मिलता है कि हाथी से मसाज पाने के लिए लोग लाइन में चटाइयां बिछाकर लेट जाते हैं। इसके बाद एक हाथी आता है और बारी-बारी से सबको मसाज देता है। यहां हाथी अपनी सूंड और अपने पैरों से लोगों की मसाज करते हैं।
 
क्‍यों करवाते हैं मसाज : मसाज कराने का सीधा मतलब होता है बॉडी की पॉलिश करना। इससे बॉडी में शाइन तो आती ही है साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी सही हो जाता है। मसाज से आपकी बॉडी को नया बाउंस मिलता है और कसाव आता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi