न्यूयॉर्क । अमेरिका में उन दिनों लोग तेजी से टीबी नामक गंभीर बीमारी का शिकार हो रहे थे। जिसके बाद 1910 में वेवरली हिल्स सैनाटोरियम अस्पताल को लोगों के इलाज के लिए खोला गया। इस जगह पर लोगों का इलाज पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल करके करवाया जाता था, लेकिन यहां आने वाले महज पांच फीसदी लोग ही बच पाते थे।
कहा जाता है कि मरे हुए 8000 लोगों के शव अंडरग्राउंड नहर में बहा दिए जाते थे। वहीं इस अस्पताल में लोगों का इलाज करते हुए मैरी ली नाम की नर्स भी इस बीमारी की चपेट में आ गई। बीमार होने के बाद मैरी भी उसी अस्पताल में अपना इलाज करवाने लगी, लेकिन एक दिन कमरा नंबर 502 में वह फांसी पर लटकी मिली।
कहा जाता है कि वह गर्भवती थी और अस्पताल के किसी डॉक्टर का ही बच्चा उसकी कोख में था। मैरी की बॉडी कई दिनों तक वहीं पड़ी रही। 6000 से ज्यादा लोगों की इस दौरान अस्पताल में मौत हो चुकी थी। जिस वजह से 1962 में इस अस्पताल को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया।
कुछ सालों बाद जब खंडहर हो चुके अस्पताल की तस्वीरें ली गईं तो सब हैरान रह गए, क्योंकि यहां कई सारी आत्माएं होने के सबूत मिले। यही नहीं कमरा न. 502 के बाहर आज भी मैरी की आत्मा नजर आती है।