Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हाई-टेक गद्दा, खोल देगा बेवफा पार्टनर की पोल

हमें फॉलो करें हाई-टेक गद्दा, खोल देगा बेवफा पार्टनर की पोल
, शनिवार, 23 अप्रैल 2016 (15:00 IST)
स्पेन में एक ऐसा गद्दा (मैट्रैस) बनाया गया है जो कि इत‍ना स्मार्ट है कि रियल टाइम में इस बात का अलर्ट भेज ‍देगा कि उसका साथी उसके साथ बेवफाई कर रहा है। डेलीमेल के लिए कैटी स्ट्रिक लिखती हैं कि यह बता देगा कि गद्दे का कितने लोग और किस समय पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इस गद्दे के कारण अपने सहयोगी को धोखा देना आसान नहीं होगा।
 
स्पेन में बना यह गद्दा जांच लेगा कि आपका पार्टनर कहीं आपके साथ धोखेबाजी तो नहीं कर रहा। फोन ऐप के जरिए गद्दा अपने मालिक को ये बता देगा कि उसे इस्तेमाल किया जा रहा है, कब और कितने लोगों ने इसका इस्तेमाल किया है।
 
इसका नाम 'स्मार्टरेस' रखा गया है और इसे गद्दा बनाने वाली स्पैनिश कंपनी डर्मेट ने बनाया है। कंपनी ने भी ऐसा तब तय किया जबकि एक रिसर्च में यह निष्कर्ष सामने आया कि पूरे यूरोप में सबसे ज्यादा बेवफा लोग स्पेन के ही होते हैं। इस शोध ने स्पेनिश महिलाओं को राहत की सांस दी थी, लेकिन वैज्ञानिकों ने इस समस्या को सुलझाने के लिए स्मार्ट गद्दा बना दिया।
 
विशेषज्ञों का कहना है ‍कि इस गद्दे के सिस्टम में 24 अल्ट्रासॉनिक सेंसर लगे होते हैं जो गद्दे का 3डी मैप निकालते हैं। इससे यह पता चल जाता है कि गद्दे के किस हिस्से में कितना ज्यादा दबाव पड़ा और इस दबाव के पीछे कितने लोगों का हाथ हो सकता है। कंपनी के प्रवक्ता जोस एंटोनियो ने कहा कि यह एक ऐसी शुरुआत है जो पुरुषों और महिलाओं को काम के वक्त भी दिमागी शांति देगी, सिर्फ रात में ही नहीं बल्कि दिन के समय में भी काफी कारगर होगी और विशेष रूप से तब जिन्हें अपने पार्टनर के प्यार पर शक होता है।
 
बाहर से देखने पर यह किसी साधारण गद्दे जैसा ही दिखता है औऱ बहुत आरामदायक भी है, लेकिन इसके अंदर बहुत अच्छी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जोस का मानना है कि यह गद्दा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बहुत लो‍कप्रिय होगा क्योंकि यह दुनिया का एकमात्र ऐसा गद्दा है जो खासकर लोगों के बेवफा पार्टनर को रंगे हाथों पकड़े जाने में सहायक हो सकता है। इसे 1200 पौंड में खरीदा जा सकता है और इसकी बिक्री संबंधी जानकारी को गोपनीय रखी जाती है। इस गद्दे में एक लव डिटेक्शन सिस्टम होता है जो कि गद्दे के इस्तेमाल के दौरान गद्दे के विभिन्न स्थानों पर पड़ने वालों दबावों का एक थ्री डी मैप बना देता है। 
 
एक एप्प के जरिए पता हो सकता है कि इसे कितनी संख्या में लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। यह पांच वर्ष की वारंटी के साथ मिलता है और गद्दे के निर्माता कंपनी के मालिक को रियल समय में जानकारी देते हैं कि इसका किसी और ने कितने लम्बे समय चलता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi