Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शख्‍स ने बनाई किम जोंग उन की ‘हेयरस्‍टाइल’, उसके बाद जो हुआ वो किसी ने सोचा नहीं था

Advertiesment
हमें फॉलो करें शख्‍स ने बनाई किम जोंग उन की ‘हेयरस्‍टाइल’, उसके बाद जो हुआ वो किसी ने सोचा नहीं था
, सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (15:56 IST)
उत्तर कोरिया के किम जोंग उन अपनी तानाशाही और क्रूरता के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनके चाहने वालों की भी कमी नहीं है।

दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सैलून की दुकान पर पहुंचा तो उसने बाल काटने वाले से कहा कि उसका हेयर स्टाइल ठीक किम जोंग उन जैसा बना दो।

उसे लग रहा था कि बार्बर उसके जैसा हेयर स्‍टाइल नहीं बना पाएगा। लेकिन उसने यह चैलेंज स्‍वीकार किया और बाल काटने लग गया।

करीब एक घंटे के बाद बार्बर ने उसे बाल काटकर तैयार कर दिया। फि‍र क्‍या था। जैसे ही उस शख्‍स ने खुद को आइने में देखा तो दंग रह गया। उसने देखा कि वो हूबहू किम जोंग उन की तरह नजर आ रहा है। बार्बर और उसके आसपास के लोग भी शख्‍स को देखकर दंग थे। इसी बीच किसी ने उसकी किम जोंग उन वाली हेयर स्‍टाइल लुक का वीडि‍यो बना लिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया।

बाल कटवाने वाले ने अपनी नई हेयरस्टाइल का वीडियो जैसे ही शेयर किया, यह वायरल हो गया। वह युवक एक कुर्सी पर बैठा दिख रहा है और किम जोंग उन की तरह दिखने वाले अपने बालों पर हाथ फेर रहा है। उसका बाल काटने वाला भी साथ में ही दिख रहा है और दोनों मुस्कुरा रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बदल रहा है कश्मीर : सब इंस्पेक्टर अर्शीद की शहादत पर उमड़ा जनसैलाब, लगे 'पाकिस्तान हाय-हाय' के नारे