Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चांद पर जाने वालोंं की रहस्यमय मौत का क्या है राज...

हमें फॉलो करें चांद पर जाने वालोंं की रहस्यमय मौत का क्या है राज...
, शुक्रवार, 29 जुलाई 2016 (12:56 IST)
ऐसे तो पूरी दुनिया में लाखों लोगों की मौत हार्टफैल या अटैक से होती है। अमेरिका में हर साल करीब छह लाख लोगों की मौत हृदय से संबंधित बीमारियों के कारण होती है। ऐसे में चन्द्रमा पर गए अंतरिक्षयात्रियों की मौत की बात चौंकाने वाली नहीं होती यदि यह पता नहीं होता कि वे सभी एक ही तरह से मौत के शिकार हुए। 
जेम्‍स इरविन को चंद्रमा की यात्रा करने के दो साल बाद पहला हार्ट अटैक 43 साल की उम्र में पड़ा था। उस वक्‍त नासा के डॉक्‍टरों ने हार्ट अटैक का अंतरिक्ष यात्रा से कोई संबंध होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया था।
 
उन्‍होंने कहा था कि उड़ान पर जाने से पहले इरविन की टेस्टिंग में सामने आया था कि एक्‍सरसाइज के बाद कई मौकों पर उनकी हार्ट बीट्स में थोड़ी अनियमितता होती थी। मगर, 1991 में 61 साल की उम्र में हार्ट अटैक से इरविन की मौत हो गई।
 
इससे एक साल पहले उनके साथी अलोपो अंतरिक्ष यात्री रॉन इवान्‍स की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। 56 साल की उम्र में सोते वक्‍त उन्‍हें दिल का दौरा पड़ा था। नील आर्म्‍सस्‍ट्रॉन्‍ग की 82 वर्ष की उम्र में कार्डियोवेस्‍कुलर सर्जरी में आई जटिलता के बाद 2012 में मौत हो गई थी।
 
उल्लेखनीय है कि नासा के जिन 77 अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो चुकी है, उनमें से जितने लोगों की मौत दुर्घटना में हुई है, उससे करीब पांच गुना अधिक एस्‍ट्रोनॉट्स की मौत हृदय या रक्‍त वाहिकाओं की समस्‍या के कारण हुई है। ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि क्‍या अंतरिक्ष यात्रा का हार्ट अटैक से संबंध है, लेकिन अभी इसके बारे में पुख्‍ता प्रमाण नहीं मिले हैं। 
क्या है अंतरिक्षयात्रियों की मौत का राज, जानें आगे.... 

फ्लोरिडा स्‍टेट यूनिवर्सिटी के कार्ड‍ियोवेस्‍कुलर फिजियोलॉजी एक्‍सपर्ट माइकल डेल्‍प ने इरविन, इवान्‍स और ऑर्मस्‍ट्रॉन्‍ग की मौत के बारे में कहा कि तीनों में एक चीज कॉमन थी, कि वे सभी चंद्रमा पर गए थे।
 
उन्‍होंने कहा कि यह बताना कठिन है कि यह तथ्‍य कितना अहम है क्‍योंकि सैंपल साइज अभी भी बहुत कम है। कुल 24 लोगों ने अभी तक धरती की कक्षा छोड़ी है और उनमें से सात की मौत हो चुकी है। सिर्फ इरविन, इवान्‍स और ऑर्मस्‍ट्रॉन्‍ग की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। वैज्ञानिक इस गुत्थी को सुलझाने में लगे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में कर्फ्यू, प्रतिबंध फिर से लागू