Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

#AlbumCover नाम के ट्रेंड ने मचाई धूम, नेटि‍जन्‍स हुए दीवाने, शेयर कर रहे तस्‍वीर, क्‍या है वजह

हमें फॉलो करें #AlbumCover नाम के ट्रेंड ने मचाई धूम, नेटि‍जन्‍स हुए दीवाने, शेयर कर रहे तस्‍वीर, क्‍या है वजह
, मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 (17:35 IST)
सोशल मीडिया ट्रेंडिंग का नया अड्डा है। यहां हर वक्‍त कुछ न कुछ वायरल और ट्रेंड होता रहता है। खास बात यह है कि इन ट्रेंड्स को नेटिजन्स बेहद सिरियसली लेते हैं।

ऐसे ही एक ट्रेंड ने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आपने अक्सर मैगजीन के कवर पर सेलिब्रिटी की तस्वीर देखी होगी, जिसमें वह स्टाइलिश अंदाज में अपनी तस्वीर खिंचवाते हैं, जिसे कवर पेज पर छापा जाता है। अभी जो ट्रेंड चल रहा है उसमें भी आपको कुछ ऐसा ही करना है।

आपकी ऐसी तस्वीर शेयर करनी है, जो एल्बम कवर जैसी दिखती हो। इस तस्वीर को शेयर करते वक्त #AlbumCover लिखना ना भूलें। ऐसा करने से आप भी इस ट्रेंड में शामिल हो जाएंगे। हैशटैग में एब्लम कवर मेंशन किया गया है। खुद की तस्वीर को तैयार करके ट्विटर पर अपने कैप्शन और #AlbumCover के साथ शेयर करें। ध्‍यान रहे कि तस्वीर पोस्ट एक एल्बम कवर की तरह होनी चाहिए।

हालांकि अभी त‍क यह पता नहीं चल सका है कि इस ट्रेंड की शुरुआत किसने की, लेकिन अमेरिकी एक्टर मार्क हैमिल सहित कई लोगों ने ट्विटर पर अपनी तस्वीरें साझा की हैं। हैमिल ने अपने तस्वीर के साथ एक कैप्शन दिया, जिसमें लिखा,

'आप की एक तस्वीर पोस्ट करें, जो एक एल्बम कवर की तरह दिखती हो'

हैमिल के ट्वीट ने इसमें शामिल होने के लिए कई और लोगों को भी प्रेरित किया। माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इस ट्रेंड में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

तो कहने का यह मतलब है कि ट्रेंड क्‍यों और किसने चलाया, यह किसी को पता नहीं है, लेकिन लोग उसमें अपना पूरा योगदान देते हैं। नेटि‍जन्‍स का यही काम है। इंटरनेट पर छाए रहना।

6
Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

घटते कोरोना का असर, 18 अक्टूबर से घरेलू उड़ानें पूरी क्षमता से होंगी संचालित