Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

OMG! दुर्घटना में मौत के बाद इस तरह उठी आत्मा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें OMG! दुर्घटना में मौत के बाद इस तरह उठी आत्मा...
, सोमवार, 18 जुलाई 2016 (12:02 IST)
इस डरावनी तस्वीर यह साबित होता है कि भूतिया आकार में ऊपर उठती हुई उस व्यक्ति की आत्मा है जो कि मोटरबाइक दुर्घटना में मारा गया है। सन की प्रतिनिधि कोरी चार्लटन का कहना है कि यह तस्वीर उन्हें ट्रक ड्राइवर सॉल वाजक्वेज ने उपलब्ध कराई है जो कि मोटरबाइक के समय दुर्घटना स्थल बर्ट टी कॉम्ब्स माउंटेन पार्कवे, केंटकी से अपने ट्रक से गुजर रहे थे।
एक घातक दुर्घटना के बाद खींची गई यह तस्वीर बताने के लिए काफी है कि इसमें मृतक की आत्मा को अपना शरीर छोड़ते देखा जा सकता है। पूर्वी केंटकी में यह दुर्घटना मंगलवार को हुई थी और इसके बाद डॉक्टरों और सड़क किनारे खड़े लोगों को उस आदमी के आसपास देखा जा सकता है जो कि दुर्घटना का शिकार हुआ था। 
 
यह अज्ञात व्यक्ति राज्य पुलिस का सिपाही प्रतीत होता है और एक छाया को उसके सिर पर लम्बे टोप के ऊपर जाती दिख रही है। दुर्घटना के बाद राज्य सरकार के इस सिपाही को तुरंत ही अस्पताल भेजा गया, लेकिन चोटों की गंभीरता के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। सॉल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि कैम्पटन और स्टेंटन के बीच सड़क पर हुई दुर्घटना होने से कुछेक क्षणों पहले मैंने यह तस्वीर ली थी। बाद में, कैमरे को जूम इन करने पर मुझे तस्वीर में यह छाया दिखी।
 
फेसबुक पर उनकी पोस्ट के बाद कई लोगों ने लिखा कि ऐसा लगता है कि दिवंगत व्यक्ति की आत्मा अपना शरीर छोड़ रही है। एक ने लिखा, 'मैं सोचता हूं कि यह गुजरने वाला शख्‍स है जो कि अपने ही शरीर को देख रहा है।' एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा, 'भयानक विपदा की घड़ियों में यह व्यक्ति की आत्मा ही है। मैं इस बात पर विश्वास करता हूं।' ट्रक चालक का कहना था कि उसने छाया को सिपाही के सिर के ऊपर से उठते हुए देखा।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गैंगरेप पीड़िता दलित युवती से 3 साल बाद फिर गैंगरेप