डेढ़ लाख कुत्ते पालती है महिला
बीजिंग , गुरुवार, 2 दिसंबर 2010 (08:47 IST)
चीन की एक महिला ने कुत्तों को आसरा देने के लिए अपना घर, नौकरी, गा़ड़ी सब कुछ त्याग दिया। नेंनजिंग प्रांत के टेंगक्वेन काउंटी की हा वेनजिन ने कुत्तों के लिए पनाहगाह बनाने के लिए अपना घर, गाड़ी, गहने सब कुछ बेच दिए।वेनजिन ने बताया पहले किसी तरह काम से समय निकालकर वह कुत्तों को पालती थी। मगर जैसे-जैसे कुत्तों की संख्या बढ़ती गई, उनको पालने के लिए उन्हें सब कुछ छोड़ना पड़ा।कुत्तों की देखभाल के लिए उन्होंने दस कर्मचारियों को भी रखा है। इतना ही नहीं, वेनजिन ने दो सौ बिल्लियों को भी शरण दे रखी है। दो कर्मचारी बिल्लियों की भी देखरेख करते हैं।आवारा कुत्तों पर रोक लगाने में विफल स्थानीय नगर निकाय को वेनजिन ही की इस पहल पर एतराज है। वह इस जमीन का इस्तेमाल और कामों में करना चाहता है। वेनजिन ने बताया कि उन्हें कुत्तों का दूसरी जगह इंतजाम करना होगा। (एजेंसियाँ)