Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लोकसभा चुनाव 2019 : चुनाव चिन्हों पर भी टेक्नोलॉजी का असर, EVM पर दिखेंगे लैपटॉप, पेन ड्राइव, कम्प्यूटर और माउस

हमें फॉलो करें लोकसभा चुनाव 2019 : चुनाव चिन्हों पर भी टेक्नोलॉजी का असर,  EVM पर दिखेंगे लैपटॉप, पेन ड्राइव, कम्प्यूटर और माउस
, मंगलवार, 12 मार्च 2019 (23:53 IST)
नई दिल्ली। नई टेक्नोलॉजी का असर अब चुनाव चिन्हों पर भी दिखने लगा है और चुनाव आयोग ने जमाना बदलने के साथ-साथ नए चुनाव चिह्नो को जोड़ा है जिनमें लैपटॉप से लेकर पेन ड्राइव और कंप्यूटर माउस भी शामिल हैं।
 
निर्वाचन आयोग की ओर से पेश की गई अतिरिक्त मुक्त चुनाव चिन्हों की 9 मार्च की जारी सूची पर एक नजर डालने से कई नए चुनाव चिन्ह देखने को मिलते हैं। इनमें लैपटॉप, पेन ड्राइव, कंप्यूटर, कंप्यूटर माउस, रोबोट, टीवी रिमोट, सीसीटीवी कैमरा, स्टंप्स आदि शामिल हैं। इस सूची में 37 नए चुनाव चिह्न जोड़े गए हैं, वैसे कुल 199 मुक्त चिन्ह हैं।
 
क्या होते हैं मुक्त चुनाव चिन्ह : मुक्त चुनाव चिन्ह वे होते हैं जो किसी पंजीकृत और मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या राज्य स्तर की पार्टी को नहीं दिए गए होते हैं। मुक्त चुनाव चिन्ह गैर मान्यता प्राप्त पार्टियों के प्रत्याशियों अथवा निर्दलीय उम्मीदवारों को दिए जा सकते हैं।
 
विशेष अनुरोध किए जाने पर गैर मान्यता प्राप्त दलों को भी अपने सभी प्रत्याशियों के लिए कॉमन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जा सकते हैं, पर इसके लिए उन्हें चुनाव चिन्ह (आरक्षण एवं आवंटन) 1968 के कुछ प्रावधानों का पालन करना होता है।
 
नौ मार्च को आयोग ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को एक निर्देश देकर बताया कि 39 पंजीकृत पर गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनावों के लिए कॉमन चुनाव चिन्ह का अनुरोध स्वीकार किया गया है।
 
आयोग के निर्देशानुसार चुनाव अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आवंटित चुनाव चिन्ह उन क्षेत्रों में किसी और पार्टी अथवा प्रत्याशी को नहीं दिए जाएं, जहां से इन दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तृणमूल के सांसद अनुपम हाजरा भाजपा में शामिल