Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वीडियो में एकसाथ दिखे शहजाद और मेहसूद

हमें फॉलो करें वीडियो में एकसाथ दिखे शहजाद और मेहसूद
न्यूयॉर्क , शुक्रवार, 23 जुलाई 2010 (13:12 IST)
न्यूयॉर्क के विफल टाइम्स स्कवेअर बम षड़्यंत्र के सूत्रधार फैजल शहजाद को एक नए वीडियो में पाकिस्तानी तालिबान नेता हकीमुल्लाह मेहसूद के साथ हाथ मिलाते और गले मिलते हुए देखा गया है।

हालाँकि पाकिस्तानी मूल के इस अमेरिकी आतंकवादी ने अपनी गिरफ्तारी के बाद दावा किया था कि उसने मेहसूद और अन्य कट्टर नेताओं से भेंट की थी लेकिन जाँचकर्ताओं ने तब यह कहा था कि उसके दावों की पुष्टि बाकी है।

स्काई न्यूज वेबसाइट द्वारा जारी इस वीडियो फुटेज में शाहजाद जैसा दिखने वाला एक व्यक्ति मेहसूद और अन्य लोगों से हाथ मिला रहा है और गले मिल रहा है।

वीडियो में शाहजाद कह रहा है कि आज तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के नेता हकीमुल्लाह मेहसूद के साथ मिलकर और अमीर अल मुमीनीन मुल्ला मोहम्मद उमर मुजाहिद के कमान में हम तुम्हारी ओर एक हमले करने की साजिश बना रहे हैं।

पिछले महीने शाहजाद ने यह कबूल किया था कि उसने भीड़भाड़ वाले टाइम्स स्क्वेअर पर निसान पाथफाइंडर से बम धमाके करने की कोशिश की थी

शाहजाद ने अदालत में कहा था कि मैं अपना अपराध एक बार नहीं सौ बार कबूलता हूँ क्योंकि जब तक अमेरिका इराक और अफगानिस्तान से अपनी सेनाएँ नहीं हटाता, सोमालिया, यमन और पाकिस्तान में ड्रोन हमले नहीं रोकता, मुस्लिम भूमि पर कब्जे नहीं छोड़ता और मुसलमानों की हत्या नहीं बंद करता तब तक हम अमेरिका पर हमले करते रहेंगे।

उन्होंने कहा था कि पिछले साल अमेरिकी नागरिक बनने के बाद वह जून में अपने परिवार के लोगों से मिलने पाकिस्तान गया और घर से सीधा पेशावर गया जहाँ उसे तहरीक-ए-तालिबान से बम बनाने का प्रशिक्षण और नकद मिला।

शाहजाद ने यह भी स्वीकार किया था कि उसने कनेक्टिकट में अपने घर में विस्फोटक उपकरण बनाया लेकिन उसे पता नहीं कि बम क्यों नहीं फटा। उसने कहा कि वह मुस्लिम राष्ट्रों और मुसलमानों को अमेरिका द्वारा आतंकित किए जाने के जवाब का एक हिस्सा है।

कनेक्टिकट में वित्तीय विश्लेषक की नौकरी करने वाला शाहजाद अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ अमेरिका में रहता है। उसे पांच अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi