Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अप्रैल ‘रसियन-अमेरिकन हिस्ट्री मंथ’ घोषित

Advertiesment
हमें फॉलो करें न्यूयॉर्क
न्यूयॉर्क। , बुधवार, 18 अप्रैल 2012 (20:22 IST)
न्यूयॉर्क की राज्य विधायिका की सीनेट ने मंगलवार को सर्वसम्मति से अप्रैल को ‘रसियन-अमेरिकन हिस्ट्री मंथ’ घोषित किया।

रसियन-अमेरिकन कल्चरल हेरिटेज सेंटर (आरएसीएचसी) की पहल पर इस आशय का प्रस्ताव पारित किया गया। आरएसीएचसी का मकसद अमेरिका में रूसी संस्कृति का सरंक्षण एवं संवर्धन है।

प्रस्ताव पारित करने के अवसर पर रूस का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल सीनेट में था। उसमें न्यूयॉर्क में रूसी वाणिज्य दूतावास रूसी आर्थोडॉक्स चर्च तथा कई गैर सरकारी संगठनों के सदस्य शामिल थे।

प्रस्ताव में कहा गया है कि इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि अमेरिका में रूसी धरोहर और इतिहास के बारे में कम जानकारी है और अमेरिका में रह रहे रूसी लोगों के बारे में अस्पष्ट और अकसर वैमनस्यतापूर्ण अवधारणा होती है, जो शीतयुद्ध के कारण है।

प्रस्ताव के अनुसार अमेरिकी इतिहास में रूसी अमेरिकी लोगों की भूमिका को समझने से सभी लाभप्रद होंगे, इस मकसद से न्यूयॉर्क राज्य अप्रैल को रसियन-अमेरिकन हिस्ट्री मंथ घोषित करता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi