sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिकी ड्रोन हमले में 15 आतंकी ढेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान
इस्लामाबाद , रविवार, 17 जनवरी 2010 (19:13 IST)
पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला तेज करते हुए एक अमेरिकी ड्रोन ने अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में एक परिसर पर मिसाइल दागे जिसमें कम से कम 15 आतंकवादी मारे गए। इनमें से ज्यादातर विदेशी आतंकवादी हैं।

टेलीविजन चैनलों ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि इस महीने क्षेत्र में इस तरह के दसवें हमले में अमेरिकी ड्रोन ने शाकटोई क्षेत्र में एक आतंकवादी परिसर पर दो मिसाइलें दागीं। क्षतिग्रस्त परिसर के मलबे से 15 शव निकाले गए। मरने वालों में ज्यादातर विदेशी लड़ाके माने जा रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि परिसर का मलबा अभी हटाया जा रहा है। इस साल वजीरिस्तान में यह दसवाँ ड्रोन हमला है।

शाकटोई और उसके आस-पास के क्षेत्रों को अमेरिकी जासूसी विमान विगत कुछ दिनों में कई बार निशाना बना चुके हैं। शुक्रवार को दो ड्रोन हमलों में 11 आतंकवादी मारे गए थे जबकि गुरुवार को अन्य ड्रोन हमले में 16 विद्रोही मारे गए।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi