Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अल कायदा का एक आतंकी ही मचा देगा तबाही...

Advertiesment
हमें फॉलो करें अल कायदा
ओटावा , मंगलवार, 24 अप्रैल 2012 (10:23 IST)
अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अल कायदा दुनिया भर में खुफिया एजेंसियों की बढ़ी सतर्कता के चलते अब समूह के बजाय अकेले आतंकी से ही हिंसक वारदात को अंजाम देने की रणनीति अपना रहा है।

FILE
कनाडा की खुफिया सेवा के प्रमुख रिचर्ड फैडेन ने सीनेट की आतंकवाद रोधी समिति के समक्ष कहा कि अल कायदा की इस बदली हुई रणनीति की वजह से आतंकी की शिनाख्त कर पाना खासा मुश्किल हो गया है।

उन्होंने कहा कि अल कायदा ने बदले अंतरराष्ट्रीय हालात में बड़ी वारदात को अंजाम दे पाने की मुश्किलों को देखते हुए यह रणनीति अपनाई है।

फैडेन ने कहा कि अल कायदा अब इकलौते आतंकी को ही किसी मिशन की जिम्मेदारी देने लगा है। लेकिन इससे खुफिया विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि किसी अकेले व्यक्ति के आतंकी इरादों का पता लगा पाना बहुत कठिन है।

उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति किसी से बात ही नहीं करता है तो उसके आतंकी होने के बारे में आप तभी जान सकते हैं जब आपकी किस्मत अच्छी हो या फिर वे एकाध जगह कोई गलती कर जाएं।

अल कायदा की इस रणनीति की काट खोजने में कनाडा के अलावा अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया की खुफिया एजेंसियां मिलकर लगी हुई हैं। इनकी कोशिश अकेले ही वारदात को अंजाम देने वाले आतंकियों के बारे में बेहतर समझ पैदा करने और उनके तौर-तरीकों के बारे में जानने की है1 इसके अलावा इंटरनेट पर भी बारीक नजर रखने की जरूरत है।

इसके बावजूद फैडेन को आशंका है कि आने वाले समय में इस तरह के आतंकी हमले बढ़ सकते हैं। उन्होंने सीनेट की समिति को बताया कि अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया की खुफिया एजेंसियों को भी यह डर सता रहा है। लेकिन सतर्कता बरतने से इस खतरे को कम किया जा सकता है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi