Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अल गोर का सम्मान करते हैं ऐनरिक

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्पेनिश पॉप स्टार इग्लेसियास अल गोर
वाशिंगटन (एएनआई) , शुक्रवार, 20 जुलाई 2007 (21:32 IST)
स्पेनिश पॉप स्टार ऐनरिक इग्लेसियास पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति और निर्देशक अल गोर की ऑस्कर विजित फिल्म एन इन्कन्विनियेंट ट्रुथ देखकर उनसे इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने अल गोर को लेकर अपनी पुरानी धारणा पूरी तरह से बदल ली है।

कांटेक्ट म्यूजिक नामक एक वेबसाइट को दिए गए एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि मैंने आज से डेढ़ साल पहले या फिल्म देखी थी। इससे पहले मैं अल गोर का प्रशंसक नहीं था, पर इस फिल्म को देखने के बाद मैं उनसे बहुत प्रभावित हुआ।

हाल ही में ऐनरिक ने जर्मनी में अल गोर के लाइव अर्थ कांसर्ट में अपनी शानदार प्रस्तुति दी थी। अपने इस कांसर्ट के बारे में ऐनरिक ने बताया कि इसमें भाग लेने के लिए उन्होंने ही पहल की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi