Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इसराइल का गाजा पर हमला, 32 मरे

Advertiesment
हमें फॉलो करें इसराइल
रगाजा , बुधवार, 30 जुलाई 2014 (11:53 IST)
रगाजा। तमाम अंतरराष्ट्रीय प्रयासों एवं दबाव के बावजूद इसराइल और हमास के बीच खूनी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इसराइल ने आज फिर गाजा पर भीषण हमला किया जिसमें संयुक्त राष्ट्र के एक शिविर के 20 फिलीस्तीनी नागरिकों समेत कम से कम 32 लोग मारे गए।

संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि जबालिया में एक स्कूल में बने हमारे शरणार्थी शिविर पर तड़के बमबारी की, जिसमें कम से कम 20 नागरिक मारे गए। गाजा पट्टी में हमले के बाद लगभग पूरा क्षेत्र धुंए से ढक गया।

आपात सेवा के प्रवक्ता अशरफ अल कुद्रा ने कहा कि उत्तरी गाजा पट्टी पर हुए हमले में 11 वर्षीय एक विकलांग बच्ची की मौत हो गई। इससे पहले हुए हमले 16 वर्षीय एक लड़की मारी गई। दक्षिणी शहर खान यूनिस में हुए बमबारी में एक ही परिवार के नौ सदस्य मारे गए। दक्षिणी शहर रफाह में हुए हमले में एक अधेड़ व्यक्ति मारा गया।

उल्लेखनीय है कि इसराइल ने कल हमास के एक मात्र विद्युत संयंत्र, हमास के एक इस्लामी नेता के घर और उग्रवादी संगठन के कई ठिकानों पर जबर्दस्त हमला किया था जिससे लगभग तीन सप्ताह से चल रहे इस युद्ध के निकट भविष्य में समाप्त होने की आशाएं क्षीण होती नजर आई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में 30 फिलीस्तीनी मारे गए। हवाई, समुद्र तथा जमीनी क्षेत्र से गाजा पट्टी पर यह अब तक की सबसे बड़ी बमबारी थी। इसराइल में यह कार्रवाई हमास के राकेट हमलों के जवाब में की।

सोमवार को सीमा पार से किए गए हमले में दस इसराइली सैनिकों के मारे जाने की घटना के बाद प्रधानमंत्री वेंजामिन नेतन्याहू ने लम्बी लड़ाई की चेतावनी दी और इसके बाद ही इसराइल ने आकाश, जमीन तथा समुद्र क्षेत्र से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए।

विद्युत संयंत्र पर किए गए हमले से आग तथा धुआं उठने लगा। इस संयंत्र से गाजा के तीन चौथाई भाग को बिजली की आपूर्ति की जाती है।

विद्युत संयंत्र के निदेशक मुहम्मद अल शरीफ ने बताया कि यह संयंत्र अब खत्म हो चुका है। विद्युत संयंत्र नष्ट होने से गाजा के बहुत से भागों की पानी की आपूर्ति ठप पड़ जाएगी। गाजा म्युनिसिपेल्टी बहुत से भागों में पानी की आपूर्ति रोक देगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi