Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इसराइल के लिए उड़ानें स्थगित

Advertiesment
हमें फॉलो करें इसराइल
गाजा , बुधवार, 23 जुलाई 2014 (15:20 IST)
FILE
गाजा (यरुशलम)। सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण कई अंतरराष्ट्रीय विमान कंपनियों ने इसराइल जाने वाली अपनी उड़ानों पर रोक लगा दी है।

16 दिन से जारी संघर्ष पर विराम लगाने को लेकर उच्चस्तरीय कूटनीतिक प्रयास के विफल रहने के बाद विमानन कंपनियों ने यह निर्णय किया है। संघर्ष में 640 फिलिस्तीनी और 31 इसराइली मारे गए हैं।

डेल्टा पहली विमानन कंपनी है जिसने इसराइल आने जाने वाली उड़ानों को स्थगित किया। इससे पहले हमास की ओर से गाजा पट्टी दागा गया एक रॉकेट इसराइल के सबसे बड़े हवाई अड्डे के निकट रॉकेट गिरा था। उसके बाद डेल्टा न बेन गुरिओन जाने वाली अपनी उड़ान को पेरिस की ओर मोड दिया। विमान पर 273 यात्री सवार थे।

उसके बाद अमेरिकी नागर विमानमन विभाग फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए), एयर फ्रांस तथा डच एयरलाइन केएलएम ने इसराइल के लिए उड़ानें स्थगित कर दीं। इससे इसराइल का पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। यह क्षेत्र पहले से ही संघर्ष के कारण प्रभावित है।

इस बीच इसराइली सेना ने कहा है कि उसने मंगलवार रात 187 लक्ष्यों को निशाना बनाया। इसमें से अधिकतर हमले शाजइया में किए गए, जो गाजा शहर के पूर्व में हैं और उसकी सीमा इसराइल से लगी है।

इसराइली सेना ने कहा कि हमास वहां आवासीय क्षेत्रों का उपयोग हथियार और रॉकेट रखने तथा सुरंगों तथा कमांड सेंटरों के लिए उपयोग कर रहा है।

इस बीच दोनों पक्षों के अपने रुख पर अड़े रहने से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि कम-से-कम 640 फलस्तीनी मारे गए हैं और 4,040 जख्मी हुए हैं। मारे गए लोगों में 70 से 80 प्रतिशत नागरिक हैं। इसके अलावा 29 इसराइली सैनिक तथा 2 नागरिक भी लड़ाई में मारे गए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi