Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उड़ान रद्द होने से लेह एयरपोर्ट पर फंसे यात्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें लेह एयरपोर्ट
लेह , गुरुवार, 3 जुलाई 2014 (19:36 IST)
FILE
लेह। खराब मौसम के कारण उड़ानों के रद्द होने से बड़ी संख्या में फंसे हुए यात्रियों ने लेह हवाईअड्डे पर विरोध प्रदर्शन किया।

तीन प्रमुख एयरलाइनों की उड़ानें- एक जेट एयरवेज की, दो गो एयर की और दो एयर इंडिया की बुधवार को रद्द कर दी गई थी जबकि आज एक रद्द की गई। फंसे हुए यात्रियों ने विमान कंपनियों के खिलाफ नारेबाजी की।

यात्रियों के लिए आज उड़ानें फिर से तय की गईं। एयरपोर्ट पर आज काफी भीड़ रही क्योंकि रद्द किए जाने के बाद तीनों विमान कंपनियों ने आज अतिरिक्त उड़ानों की घोषणाएं कीं।

फंसे हुए यात्रियों में करीब 800 यात्री गो एयर के हैं। कंपनी ने आज दो अतिरिक्त उड़ानों का संचालन किया तथा और उड़ानों का संचालन होगा।

एयर इंडिया ने चार उड़ानों का परिचालन किया और सभी फंसे हुए यात्रियों को निकाला जबकि जेट एयरवेज ने तीन उड़ानों का परिचालन कर लोगों को निकाला।

गोएयर की प्रवक्ता ने कहा कि खराब मौसम के कारण दिल्ली और लेह के बीच कल उसकी उड़ानें रद्द की गई थीं, हालांकि आज तीन नियमित उड़ानों में से दो का परिचालन हुआ। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi