Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एवरेस्ट पर जाकर शोध करेंगे अमेरिकी वैज्ञानिक

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिकी सैनिक
काठमांडु , शनिवार, 21 अप्रैल 2012 (19:52 IST)
FILE
अमेरिकी वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं का एक समूह इंसानों पर ऊंचाई के प्रभावों का अध्ययन करने के लिए माउंट एवरेस्ट पर एक प्रयोगशाला की स्थापना कर रहा है

मिनेसोता में मायो क्लिनिक से संबद्ध इस दल ने बताया कि उनकी विश्व के इस सबसे ऊंचे पर्वत शिखर पर चढ़ने का प्रयास करने वाले नौ पर्वतारोहियों का अध्ययन करने की योजना है। इस अध्ययन का उद्देश्य ऊंचे स्थान पर इंसानों के शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन करना है, जिससे हृदय रोगियों और अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों के इलाज में मदद मिलेगी।

दल के नेता डॉक्टर ब्रूस जॉनसन और टीम के आठ अन्य सदस्यों ने शुक्रवार को एवरेस्ट के निकट लुकला हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी।

एवरेस्ट पर आधार शिविर के निर्माण में लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है, उनके 680 किलोग्राम के मेडिकल उपकरणों को ले जाने के लिए कई लोगों और याक की मदद लेना पड़ सकती है। वे अपनी प्रयोगशाला को आधार शिविर के पास ही स्थापित करना चाहते हैं, जो कि 5,300 मीटर की ऊंचाई पर होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi