sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओसामा एनकाउंटर : लेखक की जान को खतरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान
न्‍यूयॉर्क , रविवार, 26 अगस्त 2012 (00:33 IST)
पाकिस्तान में अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन जिस कार्रवाई में मारा गया था, उसकी सारी अंदरुनी बातों को कलमबद्ध करने वाले नैवी सील के पूर्व जवान की जान को खतरा होने के साथ-साथ मीडिया रिपोर्ट में उसकी पहचान का खुलासा होने के बाद उस पर कानूनी कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

पुस्तक 'नो इजी डे : द फर्स्टहैंड एकाउन्ट ऑफ द मिशन दैट किल्ड ओसामा बिन लादेन' 11 सितंबर को अमेरिका पर हुए हमले की बरसी पर बाजार में आने वाला है।

प्रकाशक के अनुसार पुस्तक को 'मार्क ओवेन' के छद्म नाम से लिखा गया है, लेकिन फॉक्स न्यूज ने अनेक सूत्रों के हवाले से बताया कि उसका वास्तविक नाम मैट बिसोनेट (36 साल) है। वह अलास्का के रैंजेल का रहने वाला है।

उसके नाम का खुलासा होने के कुछ ही समय बाद अलकायदा से संबद्ध कई इस्लामी आतंकी वेबसाइटों ने बिसोनेट का नाम और फोटो डाल दिया और उसका सफाया करने का आह्वान किया।

अलकायदा के लिए आत्मघाती हमलावरों की भर्ती करने वाले अल फिदा ने अबु दुजाना अल-किनानी नाम के एक सदस्य की टिप्पणी पोस्ट की है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि शेर के बच्चे बिन लादेन की मौत का बदला लेने के लिए अब उपयुक्त समय का इंतजार कर रहे हैं। पोस्ट में अलकायदा नेता की मौत का बदला लेने के लिए नैवी सील को तबाह करने का आह्वान किया है।

सील के पूर्व कमांडर और विशेष अभियान प्रमुख एडमिरल बिल मैकरावन ने मौजूदा और पूर्व सैनिकों को चेतावनी दी कि वह ऐसे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जो ऐसी संवेदनशील सूचनाओं का खुलासा करेगा, जिससे साथी बलों को नुकसान हो। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi