Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

काबुल पर तालिबानी हमला, 18 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें काबुल पर तालिबानी हमला, 18 की मौत
काबुल , शनिवार, 23 जून 2012 (00:54 IST)
FILE
रॉकेटों और स्वचालित हथियारों से लैस तालिबान आतंकवादियों ने काबुल के एक होटल पर हमला कर महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों को बंधक बना लिया और कम से कम 18 व्यक्तियों की हत्या कर दी

हमले के करीब 12 घंटों के बाद और सुरक्षा बलों द्वारा बड़ी संख्या में बंधकों को छुड़ा लेने के बाद गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दिकी ने कहा कि अंतिम आतंकी के मारे जाने के साथ ही हमले का अंत हुआ।

युद्ध से जर्जर देश में सबसे भारी सुरक्षा वाले काबुल में एक के बाद एक कई आतंकी हमले हुए हैं।

स्पोझमई होटल काबुल के समृद्ध लोगों का अड्डा है और सप्ताहांत की शुरुआत होने के कारण गुरुवार की रात यह जगह आमतौर पर परिवार और पुरुष, महिलाओं के मिश्रित समूहों से भरी रहती है।

काबुल पुलिस के अपराध जांच विभाग के मोहम्मद जहीर ने बताया कि तालिबान का हमला रात के करीब 11:30 बजे शुरू हुआ जब फिदायिन हमलावर रॉकेटों और कार्शनिकोव से लैस होकर होटल में पहुंचे।

जहीर ने बताया कि कम से कम एक हमलावर विस्फोटकों से भरा जैकेट पहना था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi