Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

काबुल में तालिबानियों ने 200 ईंधन ट्रकों में लगाई आग

Advertiesment
हमें फॉलो करें काबुल
काबुल , शनिवार, 5 जुलाई 2014 (22:01 IST)
FILE
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के बाहरी इलाके में तालिबान आतंकवादियों ने बम हमले कर 200 ईंधन ट्रकों में आग लगा दी।

काबुल के पश्चिमी भाग में चौक ए अरघांडी में शुक्रवार रात ये ट्रक खड़े थे जिनमें बम विस्फोट कर आग लगायी गयी। टैंकर शहर में दाखिल होने का इंतजार कर रहे थे।

अफगानिस्तान में पिछले 13 साल से अमेरिका की अगुवाई वाले सैन्यबलों के विरूद्ध युद्ध छेड़े तालिबान आतंकवादी अक्सर पश्चिम आपूर्ति काफिले पर हमला करते हैं और उन्होंने कल रात के इस हमले की भी जिम्मेदारी ली है।

काबुल के पुलिस प्रवक्ता हशमत स्टानिकजई ने कहा, ‘कल रात करीब साढ़े दस बजे एक निजी कंपनी के दर्जनों टैंकरों में आग लग गई।’ अफगानिस्तान के गृहमंत्रालय ने कहा कि प्रांरभिक जांच से पता चला है कि 200 ट्रकों को नुकसान पहुंचा। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कोई हताहत नहीं हुआ।

उधर, तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा, ‘हमारे बहादुर मुजाहिदीन लड़ाकों ने काबुल के पश्चिम हिस्से में सैंकड़ों ईंधन टैंकरों में आग लगा दी जो विदेशी सैन्यबलों को ईंधन एवं खाद्यान्न आपूर्ति कर रहे थे।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi