Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खत पहुंचने में लगे 83 साल..!

Advertiesment
हमें फॉलो करें खत
, गुरुवार, 3 जुलाई 2014 (16:56 IST)
FILE
वॉशिंगटन। एक अमेरिकी स्कूल शिक्षक ने सन 1931 की गर्मियों में अपनी मां को एक पत्र लिखा था जो 83 साल बाद पहुंचा।

ह्यूलटन मैन से यह चिट्टी भेजी गई थी जो हाल ही पिट्टसफील्ड पहुंचाई गई। चिट्ठी कई सालों के बाद रहस्यमय ढंग से सामने आई थी।

सन 1931 में 23 वर्षीय स्कूल शिक्षक मिरियम मैकमाइकल ने नौ पन्नों की यह चिट्ठी अपनी मां डोल्लेना मैक माइकल को लिखी थी, जो पिट्‍टसफील्ड के पेटलोटा एवेन्यू में रहती थीं। अब दोनों ही इस दुनिया में नहीं हैं।

पिट्टसफील्ड के डाक अधिकारियों को सुबह की डाक में यह चिट्ठी मिली। उन्हें जब पता कि मैकमाइकल परिवार 40 साल पहले स्कोहेगन चला गया था तब उन्होंने स्कोहेगन के डाकपाल से संपर्क किया। इसके बाद यह चिट्ठी रेड मैकमाइकल को दी गई, जिन्होंने उसे अपनी बहन एन्न मैकमाइकल को दिया। एन्न (69) मिरियम की भतीजी और डोल्लेना की पोती हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi