sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुद का ऑनलाइन न्‍यूज़ चैनल लॉन्‍च करेंगी सारा पैलिन

Advertiesment
हमें फॉलो करें सारा पैलिन ऑनलाइन न्यूज चैनल
FILE
पूर्व दिग्‍गज पत्रकार और राजनीतिज्ञ सारा पैलिन खुद का न्‍यूज चैनल लॉन्‍च करने की तैयारी में हैं।

अपने शुरुआती करियर में खेल और राजनीति के क्षेत्र में पत्रकारिता करने के बाद सारा ने लेखन और राजनीति में भी काफी कामयाबी हासिल की। सारा 2006 से 2009 तक अलास्‍का की गर्वनर भी रह चुकी हैं।

हाल ही में खबर आई कि परंपरागत मीडिया से ऊबने के बाद सारा ने अपना खुद का ऑनलाइन न्‍यूज चैनल लॉन्‍च करने का फैसला किया है। सारा ने मेनस्‍ट्रीम मीडिया को विकल्‍प के रूप में एक ऑनलाइन न्‍यूज चैनल देने की बात कहीं जिसका मासिक चार्ज 9.95 डॉलर होगा।

सारा चाहती हैं कि दर्शकों को ऐसी खबरें देखने को मिलें जो किसी भी प्रकार की राजनीतिक छेड़छाड़ से मुक्‍त हों।

इस बारे में सारा खुद कहती हैं, ''क्‍या आप खबरों में हुई राजनीतिक छेड़छाड़ या इसमें राजनीति के तहत लगाए गए फिल्‍टरों से परेशान हैं? तो अपने चैनल पर मैं आपसे सीधे बात करना चाहूंगी, जिसमें खबरें मेरी शर्तों पर दिखाई जाएंगी और जिस चैनल को किसी राजनीतिक शक्‍ति की चापलूसी करने की आवश्‍यकता नहीं होगी।''

आगे सारा ने बताया कि इस ऑनलाइन न्‍यूज चैनल का मासिक चार्ज 9.95 डॉलर होगा जबकि इसका वार्षिक चार्ज 99.95 डॉलर होगा। सारा ने यह भी बताया कि रक्षा सेनाओं में काम करे कार्मिक इसे बिना किसी चार्ज या शुल्‍क के सबस्‍क्राइब कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi