Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन को अनुचित व्यवहार की छूट दे रहे हैं ओबामा

Advertiesment
हमें फॉलो करें शीर्ष रिपब्लिकन नेता
टैंपा (फ्लोरिडा) , गुरुवार, 30 अगस्त 2012 (13:16 IST)
FILE
शीर्ष रिपब्लिकन नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर आरोप लगाया है कि वह चीन को मुद्रा की विनियम दर कम रखने तथा अनुचित व्यापार-व्यवहार की अनुमति दे रहे हैं, जिससे अमेरिका प्रभावित हो रहा है।

ओहियो के सीनेटर रॉब पोर्टमैन ने रिपब्लिकन के राष्ट्रीय सम्मेलन के मौके पर पार्टी सहयोगियों को कहा कि चीन के साथ व्यापार को देखें। चीन अपनी मुद्रा की विनिमय दर कम रखकर अनुचित व्यापार का लाभ ले रहा है। ऐसे में राष्ट्रपति कुछ क्यों नहीं करते। इसकी एक वजह है। राष्ट्रपति अपने हजारों अरब डॉलर के घाटे को तब तक नहीं सह सकते, जब तक कि चीन हमारे बांड नहीं खरीदता।

पोर्टमैन ने कहा कि हम बांड के मामले में चीन पर कुछ उसी तरह निर्भर हैं, जैसे कि तेल के लिए पश्चिम एशिया पर। मिट रोमनी के राष्ट्रपति बनने के बाद यह समाप्त हो जाएगा। अमेरिका को मिट रोमनी और बराक ओबामा में से एक को चुनना है। रोमनी जो अर्थव्यवस्था को बढ़ाना चाहते हैं, वहीं ओबामा इसको पुन: बांटना चाहते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi